Oasis News
खेल जगत

India vs South Africa 2nd Test Day 4 Live Score: जडेजा ने भारत को दिलाई चौथी सफलता, अर्धशतक से चूके टोनी डी जोरजी

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs South Africa 2nd Test Day 4 Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाए। आज टीम 26 रन से आगे मैच खेलेगी। रयान रिकेलटन (13) और एडन मार्करम (12) रन बनाकर नॉटआउट है। साउथ अफ्रीका के पास अभी कुल 314 रन की लीड है।

दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 489 रन पर ढेर हो गई था। इसके जवाब में भारत अपनी पहली पारी में सिर्फ 201 रन ही बना सका। पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका को 288 रन की बढ़त मिली। अब इस सीरीज को डॅॉ कराने के लिए आज भारतीय गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की आस है। इससे पहले टीम इंडिया कोलकाता टेस्ट मैच 30 रन से हार गई थी।

पारी के 59वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने टोनी डी जोरजी को एलबीडब्ल्यू आउट किया। जडेजा ने इस तरह 101 रन की साझेदारी का अंत किया। टोनी अपने अर्धशतक जड़ने से महज 1 रन से चूके। वह 68 गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हुए। 178 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को चौथा झटका लगा। 59 ओवर के खेल के बाद साउथ अफ्रीका के पास भारत पर कुल 471 रन की बढ़त हो गई है।

पारी के 53वें ओवर के बाद टोनी डी जोरजी (40) और ट्रिस्टन (35) रन बनाकर खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन है। साउथ अफ्रीका के पास भारत पर कुल बढ़त 430 रन के पार की हो गई है।

Related posts

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को ODI कप्तानी से हटवाया…’, मनोज तिवारी के सनसनीखेज आरोप से मचा क्रिकेट जगत में हड़कंप

oasisadmin

T20 World Cup 2026: BCCI ने क्‍यों नहीं चुने स्टैंडबाय या रिजर्व खिलाड़ी? सचिव ने बताई अंदर की बात

oasisadmin

गौतम गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे टेस्ट टीम के हेड कोच? अफवाहों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी

oasisadmin

Leave a Comment