
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। GATE 2023: आईआईटी कानपुर ने गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (Indian Institute of Technology, Kanpur) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को 04 अक्टूबर, 2022 तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने से चूक गए थे, उनके लिए एक और मौका है कि वे अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट https://gate.iitk.ac.in/ पर जाकर लॉगइन करना होगा। बता दें कि इसके पहले लास्ट डेट 30 सितंबर, 2022 थी।