Oasis News
इंटरनेशनल

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ट्रंप के गाजा पीस प्लान को दी मंजूरी, 20 पॉइंट एजेंडे में क्या है जिसे हमास ने किया खारिज, जानें

न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का भी समर्थन मिल गया है। सोमवार को सुरक्षा परिषद ने ट्रंप के गाजा पीस प्लान के पक्ष में वोट किया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की तैनाती शामिल है। UNSC में हुई वोटिंग में प्रस्ताव का ब्रिटेन, फ्रांस, सोमालिया समेत 13 देशों ने समर्थन किया और किसी भी ने भी प्रस्ताव के खिलाफ वोट नहीं किया। रूस औऱ चीन ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा को लेकर 20 पॉइंट का फ्रेमवर्क प्रस्तावित किया है, जो गाजा में संघर्ष विराम को लागू करने, पट्टी का पुनर्निर्माण और गवर्नेंस के लिए बड़ा इंटरनेशनल रोडमैप बताता है। वहीं, गाजा पर शासन करने वाले हमास ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

पिछले महीने ट्रंप की योजना के शुरुआती चरण पर बढ़ते हुए इजरायल और हमास ने दो साल से जारी लड़ाई रोक दी और एक बंधक-रिहाई समझौते को मंजूरी दी जिसे डील के लिए जरूरी माना जा रहा है। सोमवार को UNSC में वोटिंग के बाद ट्रंप का गाजा को लेकर ब्लूप्रिंट मैंडेट में बदल गया है।

अमेरिकी प्रस्ताव में क्या है?

सुरक्षा परिषद के पाठ में ट्रंप के ब्लूप्रिंट को शामिल किया गया है। इसमें संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को प्रस्तावित बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह अंतरिम बॉडी गाजा के पुनर्निर्माण को निर्देश करने और आर्थिक स्थिरता को मार्गदर्शन देने के लिए है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत माइक वाल्ट्ज ने मतदान के बाद कहा कि आज का प्रस्ताव एक और अहम कदम है जो गाजा को खुशहाल बनाएगा और ऐसा माहौल देगा जिससे इजरायल सुरक्षित रह सकेगा।

Related posts

असम के सीएम ने दिया बड़ा बयान बोले अगर CAA लागू हुआ….? तो मैं पहला व्यक्ति होऊंगा इस्तीफा देने वाला

oasisadmin

‘मैं बेहद ग़ुस्से में हूं’: ट्रंप ने पुतिन के घर पर ‘हमले’ के बाद कहा, पीएम मोदी और शरीफ़ ने भी दी प्रतिक्रिया

oasisadmin

Exclusive interview with His Excellency Abdallah M. Abu Shawesh State of Palestine to India

oasisadmin

Leave a Comment