बांग्लादेश में फिर से हिंदू निशाने पर, अब हिंदू शिक्षक के घर को जला दिया गया
सुत्रो के हवाले से खबर है कि बांग्लादेश में हिंदू अभी भी सुरक्षित नहीं है- सिलहट के गोवैनघाट उपजिला में शिक्षक बीरेंद्र कुमार डे के घर को आग के हवाले कर दिया गया। उन्हें झुनु सर के नाम से भी जाना जाता है। इस घटना के बाद से रहवासियों में डर और गुस्से का माहौल है। उन्होंने घटना की गहन जांच की मांग की है।

