Oasis News
मनोरंजन

धुरंधर देखकर हैरान करण जौहर, बोले- खुद की काबिलियत पर हो रहा शक!

रणवीर सिंह स्टाटर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर हर दिन रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड पर बना रही है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जहां 1000 करोड़ रुपये के पार चला गया तो वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 700 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. अब इस फिल्म को लेकर फिल्ममेकर करण जौहर का रिएक्शन आया है.

 

आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘धुरंधर में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े सितारे हैं. ये फिल्म 2025 की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई है और अपनी दमदार कहानी और तकनीकी पहलुओं के लिए खूब चर्चा में है. देश के कई बड़े फिल्ममेकर्स ने इस मूवी की तारीफ की. अब इसमें करण जौहर का नाम भी शामिल हो गया है.

अनुपमा चोपड़ा की किताब ‘डाइनिंग विद स्टार्स’ के लॉन्च पर करण जौहर ने कहा, ‘मैंने एक फिल्म (तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी) प्रोड्यूस की, और फिर 5 दिसंबर को धुरंधर रिलीज़ हुई, और मैं उसे देखकर हैरान रह गया. मुझे लगा कि एक फिल्ममेकर के तौर पर मेरा अपना काम उसके मुकाबले लिमिटेड है. बैकग्राउंड म्यूजिक के इस्तेमाल और कहानी कहने के तरीके से मैं बहुत इम्प्रेस हुआ.’

Related posts

फराह खान ने बताया कौन हो सकता है इस बार का विनर, बोलीं- पिछली बार जिसे बताया

oasisadmin

डिप्रेशन में बुरा हो गया था Vijay Varma का हाल, आमिर खान की बेटी ने की मदद

oasisadmin

फूलों के 🌺 बीच फूल से खिलखिलाते चेहरों का अनोखा संगम

oasisadmin

Leave a Comment