धर्मेंद्र के निधन ने इस वक्त परिवार के साथ-साथ फिल्मी सितारों को भी सदमे में डाल दिया है। कइयों के लिए ये स्वीकार कर पाना अभी भी मुश्किल है कि असपास हंसते-खिलखिलाते रहने वाले धर्मेंद्र अब उनके इर्द-गिर्द कभी नहीं दिखेंगे। हाल ही में अपने इस जिगरी यार के चले जाने का दर्द अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। हालांकि, ऐसे दर्द को बयां करने के लिए कई बार शब्द भी कमजोर पड़ जाते हैं और टूट कर बिखर जाते हैं। अमिताभ ने सोशल मीडिया ‘X’ पर एक बार फिर से पोस्ट किया है।
धर्मेंद्र के निधन के करीब 36 घंटे बाद अमिताभ ने ‘X’ यानी ट्विटर पर एक बार फिर से अपने इमोशंस को जाहिर करने की एक और कोशिश की है। हालांकि, वो नि:शब्द नजर आ रहे हैं।
बिग भी के बिना कुछ बोले ही..जब अपना खास दोस्त बिछड़ जाए’
अमिताभ ने अपने इस ट्वीट ‘T 5576 -‘ को खाली छोड़ रखा है। ऐसा लग रहा है कि वो इस वक्त अपने दोस्त धर्मेंद्र के लिए इस तरह गम में डूबे हैं कि उनके पास उन्हें अपना ये दर्द जताने के लिए शब्द कम पड़ गए हैं। हालांकि, लोगों ने उनकी पीड़ा को यहां समझने की भी कोशिश की है। कुछ ने कहा है- ये तूफान के पहले की खामोशी है। वहीं एक और शख्स ने लिखा है,
आप आर्ट ऑफ सस्पेंस के मास्टर हो गए हैं। एक और ने कहा- ट्वीट नंबर के साथ काफी कुछ दर्शाता है और बिग भी के बिना कुछ बोले ही..जब अपना खास दोस्त बिछड़ जाए। इसके अलावा कुछ लोगों ने ‘शोले’ फिल्म से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और उनके साथ स्कूटर पर नजर आए धर्मेंद्र की जगह इन तस्वीरों में खाली दिख रही हैं।

