Oasis News
लेटेस्ट न्यूज

IND W vs PAK W Highlights भारत ने 88 रन से पाकिस्तान को हराया

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 88 रन से जीत लिया

भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर महिला विश्व कप में अपना अभियान जारी रखा है। रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। भारत के लिए इस मैच में क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि स्नेह राणा को दो सफलताएं मिलीं।

Related posts

विकसित भारत की तरफ एक और कदम बनिए महाव्यापार मेला का हिस्सा

oasisadmin

oasisadmin

15,15 लाख का इंतजार करने वाली जनता ने क्या बोला मोदी v/s राहुल कौन देश के लिए बेहतर

oasisadmin

Leave a Comment