Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हो चुका है और अब टीम इंडिया अपने घर में साउथ अफ्रीकी टीम से लोहा लेने के लिए तैयार है। साउथ अफ्रीकी टीम भारत दौरे का आगाज 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से करेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 ODI मैच और 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। 6 साल बाद यहां टेस्ट मैच खेला जाएगा। आखिरी बार ईडन गार्डन्स में नवंबर 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला गया था।
ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में वैसे तो सभी की निगाहें भारतीय कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और केएल राहुल पर लगी होंगी, लेकिन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी गेंद और बल्ले से अहम योगदान देने के लिए उत्सुक होंगे। इस मैच में जडेजा के पास महान सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का शानदार मौका होगा।
सचिन तेंदुलकर छूट जाएंगे पीछे?
दरअसल, ईडन गार्डन्स में रवींद्र जडेजा ने 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 4 विकेट अपने नाम किए हैं। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट चटकाते ही जडेजा ईडन गार्डन्स में टेस्ट विकेट लेने के मामले में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। ईडन गार्डन्स में सचिन तेंदुलकर के नाम पर 13 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 5 विकेट दर्ज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन बनाने वाले सचिन का कोलकाता में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 31 रन देकर 3 विकेट है। वहीं, जडेजा का बेस्ट प्रदर्शन 41 रन देकर 3 विकेट है।
जडेजा के पास खास क्लब में शामिल होने का मौका
रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर की बात की जाए तो 87 टेस्ट मैच की 169 पारियों में 338 विकेट चटकाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जडेजा के पास 350 टेस्ट विकेट पूरे करने का भी शानदार मौका होगा। इसके लिए उन्हें 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में सिर्फ 12 विकेट चटकाने होंगे। इस तरह वह टेस्ट में 350 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। अब तक यह कारनामा सिर्फ अनिल कुंबले, आर अश्विन, कपिल देव और हरभजन सिंह ने किया है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
अनिल कुंबले – 619
आर अश्विन – 537
कपिल देव – 434
हरभजन सिंह – 417
रवींद्र जडेजा – 338
______समाप्त________

