बॉलीवुड की नई लीगल ड्रामा फिल्म ‘हक’ का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रहा। इमरान हाशमी और यामी गौतम की जोड़ी के बावजूद फिल्म ने उम्मीद से कम शुरुआत की है। इस फिल्म से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन फिल्म ने उम्मीदों के मुताबिक परफॉर्म नहीं किया है।
पहले दिन की कमाई
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक खबर लिखे जाने तक फिल्म ने शुक्रवार यानी 7 नवंबर 2025 को 72 लाख की ओपनिंग की। हालांकि यह आंकड़ा अभी प्रारंभिक है और देर रात तक इसमें थोड़ी बढ़ोतरी संभव है। फिल्म को लेकर चर्चा जरूर थी, लेकिन दर्शकों की भीड़ थिएटर तक नहीं पहुंच पाई। इमरान हाशमी और यामी गौतम जैसे नाम होते हुए भी बॉक्स ऑफिस पर यह शुरुआत काफी सामान्य मानी जा रही है।
थिएटर्स में ओक्यूपेंसी बेहद कम
पहले दिन फिल्म की हिंदी (2D) ओक्यूपेंसी सिर्फ 6.93% रही। सुबह के शोज में दर्शक 5.66% तक पहुंचे, दोपहर में यह थोड़ा बढ़कर 8.19% हुआ, लेकिन शाम और रात के शोज में लगभग 0% ओक्यूपेंसी दर्ज की गई। इससे यह साफ है कि फिल्म को लेकर वर्ड ऑफ माउथ या रिव्यूज का असर अब आने वाले वीकेंड में ही दिखेगा।
फिल्म की कहानी और क्रेडिट्स
‘हक’ एक लीगल ड्रामा फिल्म है जो एक अहम सुप्रीम कोर्ट केस पर आधारित है। कहानी समाज में न्याय की प्रक्रिया, नैतिक संघर्ष और इंसाफ की जटिलताओं पर केंद्रित है। फिल्म का निर्देशन सुपर्ण एस. वर्मा ने किया है, जबकि इसे जंगली पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम के साथ कई दमदार किरदार देखने को मिलते हैं। यह कहानी पारंपरिक बॉलीवुड मसालेदार फॉर्मूले से हटकर, एक गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाली पटकथा पेश करती है।
क्या वीकेंड में सुधरेंगे हालात?
ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म का ओपनिंग डे प्रदर्शन कमजोर जरूर रहा है, लेकिन वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद है। यामी गौतम ने हाल के वर्षों में कई गंभीर किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई है, वहीं इमरान हाशमी ने भी ‘टाइगर 3’ और ‘चेहरे’ जैसी फिल्मों के बाद फिर से एक मजबूत वापसी की कोशिश की है।
अगर फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू और ऑडियंस सपोर्ट मिला, तो ‘हक’ आने वाले दिनों में अपनी जगह बना सकती है। लेकिन फिलहाल यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है।
रिपोर्ट/गोविंद सोनी/ओएसिस न्यूज/मनोरंजन जगत

