Oasis News
मनोरंजन

Dhurandhar Box Office Collection Day 8 : Ranveer Singh की फिल्म का ‘भौकाल’, वीकेंड से पहले ही कर ली धांसू कमाई

(Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ्ता पूरा कर लिया है तब से लेकर अभी तक तहलका मचाए हुए है। इस फिल्म से जो उम्मीदें थीं और ट्रेलर और टीजर देखकर जो बज बना था वो बराबर फिल्म पर फिट बैठ रहा है।

आदित्य धर हैं फिल्म के निर्देशक

आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल भी नजर आए। वहीं कमाई के मामले में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की। मूवी ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनियाभर में भी खूब कलेक्शन जोड़ा।

धुरंधर की रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस पर धनुष और कृति सेनन स्टारर तेरे इश्क में ट्रेंड कर रही थी लेकिन धुरंधर ने आकर सबका सफाया कर दिया। फिल्म ने मात्र 7 दिन के अंदर सिर्फ भारत में 200 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर ली है।

Related posts

लड़खड़ाकर गिरे 83 साल के जितेंद्र, आई गंभीर चोट? तुषार कपूर ने दी हेल्थ अपडेट

oasisadmin

BB 19 Promo: गौरव के कैप्टन बनते ही बिग बॉस ने असेंबली रूम में खेला गंदा खेल! घरवालों के हाथ फैसला, मिला धोखा!

oasisadmin

फराह खान ने बताया कौन हो सकता है इस बार का विनर, बोलीं- पिछली बार जिसे बताया

oasisadmin

Leave a Comment