Oasis News
इमोशनरिलेशनशिपशेर ए सायरी

dard bhari shyari- Aansu

वो पानी की बूँद थी जो आँख से बही थी,
आंसू तो वो था,
जो आखों में रुक गया, उसने बस तड़प सही थी।

“हम रहेंगे खुश तेरे बिना भी।”
ये लिखने के लिए कलम उठाई,
रुक न पाए आखों में दबे आंसू,
और कम्बख़त कलम से पहले चल पड़े।

दिल मेरा जो अगर रोया न होता,
हमने भी आँखों को भिगोया न होता,
दो पल की हँसी में छुपा लेता ग़मों को,
ख़्वाब की हक़ीक़त को जो संजोया नहीं होता!

जो नजर से गुजर जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।

Related posts

मुठ्ठी में कुछ सपने लेकर, भरकर जेबों में आशाएं ।दिल में है अरमान यही, कुछ कर जाएं… कुछ कर जाएं…

oasisadmin

मुट्ठी में कुछ सपने लेकर , भर कर जेबों में आशाएं दिल में है अरमान यही , कुछ कर जाएं , कुछ कर जाएं।

oasisadmin

Sapne le kr

oasisadmin

Leave a Comment