Oasis News
मनोरंजन

BB 19 Promo: गौरव के कैप्टन बनते ही बिग बॉस ने असेंबली रूम में खेला गंदा खेल! घरवालों के हाथ फैसला, मिला धोखा!

बिग बॉस 19′ के लेटेस्ट एपिसोड में गौरव खन्ना और अमल मलिक नेपोटिज्म के मुद्दे पर भिड़ते नजर आए। इसकी शुरुआत फरहाना भट्ट और अमल के गौरव पर शो में नकली होने के कटाक्ष से हुई। गौरव ने फरहाना पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वह तीन महीने भी एक्टिंग कर पाए हैं, तो वह ऑस्कर के हकदार हैं। उन्होंने अमल को भी जवाब दिया और कहा कि अगर उन्हें लगता है कि वह एक किरदार निभा रहे हैं तो अमल भी एक संगीतकार का किरदार निभा रहे हैं
जो अपने संघर्ष के बारे में बात करता रहता है। अमाल और गौरव की बातें जल्द ही बहस में बदल गईं। अब इसका असर नए प्रोमो में भी दिख रहा है।
गौरव खन्ना ने बताया कि अमल के परिवार की विरासत के कारण उनके लिए सलमान से मिलना आसान था, लेकिन दूसरी ओर, उनके जैसे किसी कलाकार को सलमान खान से मिलने में 20 साल लग जाएंगे। अमल गौरव की बात से असहमत थे और उन्होंने कहा कि हर कलाकार का संघर्ष एक जैसा होता है। मालती ने बीच में आकर बताया कि हालांकि कड़ी मेहनत सभी के लिए बराबर हो सकती है, लेकिन हर इंसान का संघर्ष अनोखा होता है और उसकी तुलना नहीं की जा सकती।
बिग बॉस 19′ का नया प्रोमो
अब नए प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस हर किसी को असेंबली रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि घरवाले उनपर इल्जाम लगा रहे हैं कि वो बायस्ड हैं, चीटिंग करते हैं तो उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। गौरव की कैप्टेंसी के बाद घरवाले बिग बॉस पर सवाल दाग रहे थे कि उन्होंने एकतरफा फैसला लेकर गौरव को जान बूझकर ये मौका दिया है।
_____समाप्त_____

Related posts

Logon ka kaam hai kehna

oasisadmin

कुछ ऐसे सीन थे…’, जब शाहरुख संग फिल्म करने में अनकम्फर्टेबल हुईं रवीना, कर दिया था मना

oasisadmin

गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया गया

oasisadmin

Leave a Comment