Oasis News
इंटरनेशनललेटेस्ट न्यूज

भारत में हेट स्पीच पर अमेरिकी NGO की रिपोर्ट: 2025 में 1318 घटनाओं का दावा, BJP ने बताया राजनीति से प्रेरित

भारत में हेट स्पीच पर अमेरिकी NGO की रिपोर्ट: 2025 में 1318 घटनाओं का दावा, BJP ने बताया राजनीति से प्रेरित

अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित एक गैर-सरकारी संस्थान (NGO) ने भारत में नफरती भाषण यानी हेट स्पीच को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की है। “रिपोर्ट 2025: हेट स्पीच इवेंट्स इन इंडिया” नामक इस दस्तावेज़ में भारत को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए गए हैं, जिस पर सियासी घमासान भी शुरू हो गया है।

रिपोर्ट में क्या कहा गया है

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 में भारत में कुल 1318 प्रत्यक्ष हेट स्पीच की घटनाएं दर्ज की गईं।

  • यह आंकड़ा 2024 की तुलना में 13 फीसदी अधिक बताया गया है।

  • वहीं 2023 के मुकाबले इसमें 97 फीसदी की तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नफरती भाषण देने के मामलों में शीर्ष पर हैं। इसके अलावा, सबसे ज्यादा हेट स्पीच की घटनाएं उत्तर प्रदेश में दर्ज की गई हैं।

राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज

इस रिपोर्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने रिपोर्ट को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे पक्षपातपूर्ण और राजनीति से प्रेरित करार दिया है।
BJP नेताओं का कहना है कि इस तरह की रिपोर्ट्स का उद्देश्य भारत की छवि को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नुकसान पहुंचाना है और इनके निष्कर्ष तथ्यों से परे हैं।

रिपोर्ट पर सवाल

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि

  • रिपोर्ट का समय,

  • उसके निष्कर्ष,

  • और चयनित उदाहरण

इन सभी को लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं, कुछ मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि ऐसे आंकड़ों पर खुले और पारदर्शी तरीके से चर्चा होनी चाहिए।

Related posts

15,15 लाख का इंतजार करने वाली जनता ने क्या बोला मोदी v/s राहुल कौन देश के लिए बेहतर

oasisadmin

प्रियंका गांधी ने भरी संसद में किसकी खटिया खड़ी कर दी संसद में छाया कोहराम

oasisadmin

Shri Tarun Chugh ji ( National General Secretary of BJP) addressed to the press conference

oasisadmin

Leave a Comment