Oasis News
मनोरंजन

वेलकम टू द जंगल’ ने दिया क्र‍िसमस ग‍िफ्ट, सितारों की फौज के साथ दिखे अक्षय, 2026 होगी रिलीज

डायरेक्टर अहमद खान की मचअवेटेट कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच आज फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के सेट से एक खास वीडियो शेयर किया. इसी के साथ फिल्म की रिलीज को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया.

 

क्रिसमस के मौके पर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की पूरी स्टारकास्ट के साथ एक वीडियो शेयर किया हैं. जिसमें सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, परेश रावल, तुषार कपूर, अरशद वारसी समेत कई एक्टर्स नजर आ रहे हैं. साथ ही अक्षय कुमार के दो अलग-अलग अवतार देखने को मिल रहे हैं.

 

2026 में रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार ने फिल्म की झलक दिखाते हुए इसे अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘वेलकम टू द जंगल की पूरी टीम की तरफ से आप सभी को क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. सिनेमाघरों में 2026 में. मैं कभी भी इतनी बड़ी चीज का हिस्सा नहीं रहा. हममें से कोई भी नहीं रहा. हम आपको अपना गिफ्ट देने का इंतजार नहीं कर सकते. काम पूरा हो गया है, दोस्तों.’

 

अक्षय कुमार ने आगे लिखा, ‘बहुत बढ़िया, टीम. इसे सच करने में शामिल सभी लोगों ने बहुत मेहनत की है. हमारे बड़े परिवार की तरफ से आपके घर पर आपके परिवार को, हम 2026 के लिए आपको सिर्फ शुभकामनाएं देते हैं.

Related posts

विश्व पुस्तक मेला 2026- 10 जनवरी से 18 जनवरी भारत मंडप में

oasisadmin

झुग्गियों में बनते है भगवान मंदिरों में बसते है और इन्हीं हाथों को मंदिर में जाने नहीं दिया जाता

oasisadmin

जीनत अमान की ज़िंदगी के खुलेंगे अनसुने राज, ऑटोबायोग्राफी में हर दर्द बयां करेंगी हिंदी सिनेमा की ‘बोल्ड क्वीन’?

oasisadmin

Leave a Comment