Oasis News
राजनीति वार्ता

Babri Masjid Stone Laying Ceremony LIVE: हुमायूं कबीर ने रखी बाबरी मस्जिद की नींव, माथे पर ईंट लेकर पहुंचे थे समर्थक

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुमायूं कबीर को जो करना था वो कर दिया. मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में आज यानी 6 दिसंबर को हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की नींव रख दी. टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने आज यानी शनिवार को ‘बाबरी मस्जिद जैसी ही एक मस्जिद का शिलान्यास किया. बेलडांगा में बाबरी जैसी मस्जिद के शिलान्यास समारोह में हजारों लोग जुटे थे. हुमायूं कबीर के समर्थक अलग-अलग जगहों से जुटे थे. कई लोग तो माथे पर ईंट लेकर नींव के लिए पहुंचे थे. हालांकि, इस दौरान सुरक्षा की पूरी तैयारी थी. चलिए जानते हैं हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर कैसी हलचल है और सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं

-हुमायूं कबीर ने आज यानी 6 दिसंबर 2025 को बाबरी मस्जिद का शिलान्यास कर दिया. उन्होंने पहले ही इसका ऐलान किया था. इस शिलान्यास कार्यक्रम में सऊदी के 2 मौलवी आए थे. हजारों-लाखों की संख्या में लोग मुर्शिदाबाद जुटे थे.

निलंबित TMC MLA हुमायूं कबीर बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान. कहा, यह सब TMC की नौटंकी है. वहां भाजपा की सरकार आने वाली है, अगर बाबर के नाम पर एक भी ईंट रखी गई तो भाजपा उसे उखाड़ फेंकेगी.

 

– मोहम्मद सफिकुल इस्लाम ने कहा, ‘मैं वहां जाऊंगा जहां हुमायूं कबीर बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे. मैं बाबरी मस्जिद के लिए ईंटें ले जा रहा हूं…”

Related posts

.

oasisadmin

rajniti varta

oasisadmin

बिहार इलेक्शन की डेट आते ही जनता खा बोली इस बार किसको बनाएंगे मुख्यमंत्री

oasisadmin

Leave a Comment