Oasis News
लेटेस्ट न्यूज

65 वोल्ट का झटका… विपक्ष पर पीएम मोदी के बयान में छिपा बिहार चुनाव का ‘कोड’! समझिये राजनीतिक संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के दौरान सीतामढ़ी में विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान को विपक्ष के लिए बड़ा झटका बताया. पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है. पीएम मोदी ने सीतामढ़ी की सभा में कहा, पहले चरण में बिहार ने कमाल कर दिया. जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लग गया. चारों तरफ चर्चा है कि युवाओं ने विकास चुना, एनडीए चुना. बहनों-बेटियों ने एनडीए की रिकॉर्ड जीत पक्की कर दी.” प्रधानमंत्री ने यह संख्या पहले चरण के मतदान प्रतिशत से जोड़ी.

वो विशेष संदेश जो नारे से ज्यादा है!
बता दें कि बीते 6 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर लगभग 65 प्रतिशत मतदान हुआ. इनमें खास बात यह रही कि महिला मतदाताओं की भागीदारी पुरुषों के 61 प्रतिशत मतदान से अधिक लगभग 69 प्रतिशत रही. राजनीति के जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी का ’65 वोल्ट’ वाला बयान इसी मतदान प्रतिशत से जुड़ा है. प्रधानमंत्री ने 65 प्रतिशत मतदान को अपने पक्ष में बढ़ते जनसमर्थन का संकेत बताया और विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ‘उन्हें अब 65 वोल्ट का झटका लग गया है.’

महिला वर्ग पर केंद्रित सियासी संदेश
बिहार में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं और पहले चरण 6 नवंबर को खत्म हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक, 121 सीटों पर 65.08 प्रतिशत वोट पड़े. यह बिहार के इतिहास में सबसे ज्यादा मतदान है. 2020 में पहले चरण में 57.29 प्रतिशत और 2024 लोकसभा चुनाव में 56.28 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार महिलाओं की भागीदारी भी रिकॉर्ड स्तर पर रही. एनडीए का मानना है कि महिला और लाभार्थी वर्ग (जिन्होंने उज्ज्वला, आवास, जनधन और जीविका जैसी योजनाओं का लाभ पाया) का वोट बैंक इस बार भी उनके पक्ष में गया है.
रिपोर्ट/गोविंद सोनी/ओएसिस न्यूज/बिहार

Related posts

the people of Bihar are blessing the NDA with an overwhelming majority- Shri Jagat Prakash Nadda

oasisadmin

अरविंद केजरीवाल के आवास पर क्या-क्या हुआ था, बिभव ने कैसे पीटा? स्वाति मालीवाल ने खुद बताई पूरी कहानी

oasisadmin

गाजा में अब होगा गृहयुद्ध, हमास ने शुरू किया कत्लेआम का नया दौर,

oasisadmin

Leave a Comment