Oasis News
E-Magazineअवॉर्ड्सइंस्प्रेशनल स्टोरीनेशनलपॉलिटिक्सफेमस पर्सनेलिटीब्लॉगलेटेस्ट न्यूज

प्रोफ़ाइल : डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी- एक प्रखर सनातन विचारधारा के युवा नेतृत्वकर्ता, कानूनी जागरूकता के सजग प्रहरी तथा राष्ट्रवादी सामाजिक चिंतक हैं।

9. स्नेहम ट्रस्ट के ‘प्रेम की कला’ कार्यक्रम में डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण की शिष्टाचार भेंट

स्नेहम ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘प्रेम की कला’ कार्यक्रम के अवसर पर प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु सुनील दास स्वामी जी से डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण ने शिष्टाचार भेंट की। इस आत्मीय मुलाक़ात के दौरान स्वामी जी ने डॉ. अरुण को आशीर्वाद प्रदान करते हुए प्रेम, करुणा और सेवा के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण देवर समूह की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विधिक जागरूकता संघ के राज्य सचिव तथा अखिल भारतीय युवा विकास संघ के राष्ट्रीय उप-सचिव के रूप में विभिन्न सामाजिक एवं जनकल्याणकारी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। भेंट के दौरान समाज में प्रेम, मानवीय मूल्यों की स्थापना, युवाओं के नैतिक विकास एवं सामाजिक जागरूकता जैसे विषयों पर विस्तृत और सकारात्मक चर्चा हुई।

इस अवसर पर स्नेहम ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं आध्यात्मिक प्रयासों की भी सराहना की गई। दोनों महानुभावों ने समाज के सर्वांगीण विकास हेतु मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। यह भेंट सामाजिक सौहार्द, सेवा भावना और आध्यात्मिक चेतना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

In News Headlines-

Related posts

श्री रामचरितमानस : (प्रबंधन और नेतृत्व के लिए एक मार्गदर्शक), पुस्तक का विमोचन

oasisadmin

oasisadmin

अमेरिका ने ईरान पर कसा शिकंजा, नए प्रतिबंधों से तेहरान को बड़ा झटका-

oasisadmin

Leave a Comment