Oasis News
इंटरनेशनल

यूक्रेन पर रूस का कहर, 135 ड्रोन और 3 मिसाइलों से मचाई तबाही, 9 की मौत और 53 लोग घायल

मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चौथे साल में पहुंच चुका है. पुतिन ने यूक्रेन के हिस्से पर कब्जा भी कर दिया है, जिसमें बड़े-बड़े शहर शामिल हैं. यूक्रेन लगातार चोट झेल रहा है और ट्रंप, पुतिन को शांति समझौते के लिए नहीं मना पा रहे हैं. हाल ही में यूक्रेन ने रूस के हाथों पोक्रोव्स्क शहर गंवा दिया है. इस खराब हालत में भी यूक्रेन ने एक बड़ा दावा कर डाला है. यूक्रेनी सेना का कहना है कि उसने रूस की लाइफ लाइन पर अटैक कर दिया है.

यूक्रेन ने कहां किया अटैक?

अलजजीरा के मुकाबिक यूक्रेनी ने दावा किया है कि उसने रूस द्वारा कीव पर बड़े पैमाने पर, घातक हमले किए जाने के एक दिन बाद जवाबी कार्रवाई की है. इस बार राजधानी मॉस्को के पास एक रूसी तेल रिफाइनरी पर हमला किया गया है. यूक्रेनी सेना ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए इस अटैक के बारे में जानकारी दी है,

 

ठंड में मरेगा दुश्मन’

यूक्रेन ने रूस के रिफाइनरी पर ऐसे वक्त पर अटैक किया है, जब दोनों देश एक दूसरे के ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को टारगेट कर रहे हैं. सर्दियां करीब हैं ऐसे में दोनों अपने-अपने दुश्मन को ठिठुरता देखना चाहते हैं.

Related posts

पुतिन बोले- ‘यूक्रेन पीछे हटे, तभी रुकेगी लड़ाई’, जेलेंस्की ने पलटवार में कह दी बड़ी बात, जानें अब क्या होगा?

oasisadmin

सूडान में बड़ा हमला, अंतिम संस्कार के दौरान मारे गए 40 लोग; अब बीच में कूदा अमेरिका

oasisadmin

ट्रंप से पीएम मोदी ही नहीं, भारत की जनता भी नाराज’, अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर पूर्व भारतीय राजदूत की दो टूक

oasisadmin

Leave a Comment