बांग्लादेश को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. बांग्लादेशी टीम ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की यात्रा करने से इनकार कर दिया था और अपने मुकाबले श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की थी. आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग नहीं मानी और उसे 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया. बांग्लादेशी बोर्ड की तरफ से जवाब नहीं मिलने पर आईसीसी ने कड़ा कदम उठाया और स्कॉटलैंड को रिप्लेसमेंट टीम के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना.
बांग्लादेश के बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) खासा नाराज है. पीसीबी ने पहले गीदड़भभकी दी थी कि वो इस टूर्नामेंट का ही बहिष्कार करेगा. ऐसे में आईसीसी ने वॉर्निंग दी कि यदि वो ऐसा कदम उठाता है तो उसपर सख्त एक्शन लिया जाएगा. आईसीसी की तरफ से एक्शन के डर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुपचाप अपनी टीम का ऐलान कर दिया.

