Oasis News
मनोरंजन

कटरीना कैफ ने रिवील किया बेटे का नाम, शेयर की तस्वीर, लिखा- दुआएं पूरी हुईं

बॉलीवुड के पावर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार वजह उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बेहद खास खुशखबरी है, कपल ने आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म करते हुए अपने बेटे के नाम का खुलासा कर दिया है, जो कि सच में बेहद प्यारा है.
विकैट’ ने रखा ये क्यूट नाम

कटरीना-विक्की ने अपने नन्हें राजकुमार के जन्म के तीन महीने बाद उसकी पहली झलक दिखाई है. साथ ही उसका प्यारा सा नाम रिवील किया. कपल ने एक तस्वीर शेयर किया जहां कटरीना और विक्की अपने लिटिल चैम्प का हाथ थामे दिखे. वहीं साथ में कैप्शन में लिखा- हमारी रोशनी की किरण. ‘विहान कौशल’. दुआएं कबूल हो गईं, जिंदगी बहुत खूबसूरत है. एक पल में हमारी दुनिया बदल गई. शब्दों से परे सिर्फ ग्रैटिट्यूड
विहान’ नाम का मतलब होता है नई शुरुआत, सुबह की पहली किरण. ऐसे में माना जा रहा है कि ये नाम कपल की जिंदगी में आए नए अध्याय और खुशियों का प्रतीक है. नाम सामने आते ही फैंस इसे काफी पॉजिटिव और खूबसूरत बता रहे हैं.

Related posts

Dhurandhar Worldwide Collection: ‘स्त्री’ के लिए काल बनी धुरंधर! संडे को रणवीर सिंह की फिल्म ने उड़ाया गर्दा

oasisadmin

13th Delhi Jewellery & Gem Fair Opens to Impressive Footfall | RJGA Awards | Fashion show

oasisadmin

धर्मेंद्र की पहली और आखिरी सीरीज, निभाया था इस सूफी-संत का रोल, लीड रोल में थीं अदिति राव हैदरी, 6.9 है रेटिंग

oasisadmin

Leave a Comment