Oasis News
BiharUncategorizedनेशनललेटेस्ट न्यूजविधानसभा चुनाव

श्री अमित शाह ने बिहार में सिवान और बक्सर में आयोजित विशाल जनसभाओं में महागठबंधन पर जम कर हमला बोला।

Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah addressing public rallies in Siwan and Buxar (Bihar)

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा बिहार के सिवान एवं बक्सर में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्यब

 

जब लालू – सोनिया गांधी की सरकार थी, तब आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी।अब मोदी सरकार में पाकिस्तान को घर में घुस कर जवाब दिया जाता है।

 

बिहार  में मोदी जी और नीतीश जी का शासन है, अगर 100 शहाबुद्दीन आ भी जाएँ, तो भी किसी का बाल बाँका नहीं कर सकते हैं।

*****************

सिवान ने जिस शहाबुद्दीन का खौफ और अत्याचार सहा, NDA सरकार उस शहाबुद्दीन की विचारधारा को जीतने नहीं देगी।

*****************

चारा, लैंड फॉर जॉब, रेलवे, BPSC और बाढ़ राहत के पैसों का घोटाला करने वाले लालू-राबड़ी के जंगलराज को जनता वोट नहीं देगी।

*****************

हम बिहार से चुन – चुन कर एक – एक घुसपैठिये को बाहर निकालेंगे।

*****************

लालू यादव अपने बेटे  – बेटियों के लिए काम करते हैं , जबकि मोदीजी और नीतीश जी बिहार के विकास के लिए काम करते हैं।

*****************

जिस बिहार को राजद ने क्राइम का शेल्टर बनाया था, मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार उसे डेवलपमेंट का हब बना रही है।

*****************

जंगल राज की समाप्ति नीतीश जी की देन है । उन्होंने पूरे बिहार को जंगल राज से मुक्त कराया है।

*****************

एनडीए सरकार ने 1 करोड़ जीविका दीदी को उनके बैंक खाते में 10-10 हजार रुपये दिए।

*****************

125 यूनिट बिजली मुफ्त, रोजगार में माताओं एवं बहनों को आरक्षण, विधवा पेंशन और बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने का कार्य भी एनडीए सरकार ने किया है।

*****************

 केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज बिहार में सिवान और बक्सर में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और महागठबंधन पर जम कर हमला बोला।

सिवान की जन सभा में मंच पर भाजपा प्रत्याशी एवं बिहार में कैबिनेट मंत्री श्री मंगलपाण्डेय, जीरादेई से भाजपा प्रत्याशी श्री भीष्म कुशवाहा, दरौंदा से प्रत्याशी श्री कर्ण जीत सिंह, सिवान से सांसद श्रीमती विजयलक्ष्मी कुशवाहा समेत अन्य नेता गण उपस्थित रहे।बक्सर की जनसभा में बक्सर से भाजपा प्रत्याशी श्री आनंद मिश्रा, राजपुर से जदयू प्रत्याशी श्री संतोष निराला, डुमरांव से जदयू प्रत्याशी श्री राहुल सिंह और ब्रह्मपुर विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी श्री हुलास पांडेय सहित कई वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।

श्री शाह ने कहा कि सिवान की भूमि देश के पहले राष्ट्रपति महान राजेन्द्र प्रसाद जी की भूमि है, वो संविधान सभा के अध्यक्ष रहे और उन्होंने आजादी के आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाई।महात्मा गांधी और मदन मोहन मालवीय जी ने चंपारण यात्रा के दौरान सिवान की इसी भूमि का दौरा किया था। श्री शाह ने कहा कि वे बिहार में सबसे पहला दौरा सिवान में ही करना चाहते थे, क्योंकि सिवान ने 20 वर्षों तक लालू राबड़ी के जंगलराज को सहा है। सिवान ने शाहबुद्दीन का खौफ सहा हैभूमि लहूलुहान हो गई, लेकिन सिवान के लोगों ने झुकने का नाम नहीं लिया। 20 साल तक ए-कैटेगरी हिस्ट्री शीटर शाहबुद्दीन, जिस पर 75 केस, जिसे दो बार कारावास हुआ, कई हत्याओं का आरोपी, एस पी सिंघल पर हमला, चंद्रशेखर और उनके दो साथियों की हत्या, छोटा लाल गुप्ता और मुन्ना चौधरी की हत्या, उसने व्यापारियों के बेटों को तेजाब से गला के मार दिया था लेकिन सिवान की बहादुर जनता कभी शाहबुद्दीन के सामने झुकी नहीं । सिवान की जनता ने शाहबुद्दीन के सामने श्री ओमप्रकाश को सांसद बना कर भेजा था। इस बार लालू यादव ने शाहबुद्दीन के बेटे को रघुनाथ पुर से टिकट देने का कार्य किया है, लेकिन सिवान की जनता को यह पता है कि आज बिहार में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का राज है, 100 शाहबुद्दीन आ जाएं तब भी किसी का बाल भी बांका नहीं कर सकते। लालू प्रसाद और राबड़ी देवी केजंगलराजको बिहार की जनता दो दशकों तक झेल चुकी है।अब बिहार बदल चुका है।अब न गुंडा राज चलेगा, न भ्रष्टाचार।उन्होंने जनता से अपील की कि वे आर जे डी के उम्मीदवार ओसामा शहाब को शर्मनाक हार दिला कर इस विचारधारा को हमेशा के लिए खत्म करें।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सिवान की जनता को इसी भूमि से लालू यादवराबड़ी देवी को जबाव देना है और शाहबुद्दीन की विचार धारा को इस बार फिर हराना है।बिहार की जनता ने अभीअभी दीपावली बनाई है और अब छठ पर्व भी मनाने जा रही है, लेकिन सच्ची दीपावली 14 नवंबर को होगी, जब लालू यादव के बेटे को बिहार की जनता करारी हार देगी।यह मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की देन है कि बिहार को उन्होंने जंगल राज से मुक्त कराया है और एन डी ए यह चुनाव भी श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रही है । पहले बिहार में अकेले श्री नीतीश कुमार थे, लेकिन 11 वर्षों से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार चल रही है।मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने का कार्य किया है। इस सिवान को शाहबुद्दीन ने लहूलुहान किया था, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकास की पटरी पर लाने का कार्य किया है। अभी दीपावली के पहले जी एस टी की दरें कम करके 395 वस्तुओं के दाम करके बिहार और देश की जनता को बहुत बड़ा फायदा दिया गया है।बिहार के हर कोने में एन डी ए की सरकार बनानी है।

 

श्री शाह ने कहा कि लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव का तो चुनाव से पहले ही रायता बिखर गया है।महागठबंधन के लोग अंत समय तक सीट ही तय नहीं कर पाए, जबकि एन डी ए में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी, मुख्यमंत्री श्री नीतीशकुमार, श्री जीतन राम मांझी, श्री चिराग पासवान और श्री उपेन्द्र कुशवाहा सभी एक जुट होकर आगे बढ़ रहे हैं।बिहार में लालू यादव को फिर से एक बार जवाब देने का समय आ गया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने 11 सालों में देश भर में  करोड़ों गरीबों को मुफ्त राशन दिया है।एन डी ए के कार्य काल में बिहार वासियों को 5 किलो मुफ्त राशन मिल रहा है। 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में कराने का फैसला लिया गया। 15 करोड़ लोगों के घर में नल से जल पहुंचाया गया। 13 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में सालाना ₹6,000 जमा कराए गए। 12 करोड़ शौचालय बनवाए, 10 करोड़ गैस सिलिन्डर दिए गए तथा  4 करोड़ लोगों को घर दिया गया। 11 साल में देश के गरीबों के लिए इतना बड़ा काम यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया।

 

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि अयोध्या में साढ़े पांच सौ सालों से रामलला को टेन्ट में रहना पड़ा था लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भूमि पूजन कर, श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर ,भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की नींव रखी।जब सोनिया गांधी और लालू यादव की सरकार थी, तब आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी।पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकी हमला किया था।जिसके जवाब में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। मोदी सरकार ने धारा 370 को हटाने का काम भी किया।सिवान जिले पर माननीय प्रधानमंत्री जी का विशेष ध्यान है। सिवान से मशरख तक 1500 करोड़ की लागत से, 4 लैन रोड बनने का काम शुरू हो चुका है। 351 नैशनल हाइवै पर सिवान – छपरा कनेक्टिविटी बढ़ाई। 120 करोड़ से सिवान बायपास का निर्माण हो रहा है।छपरा, सिवान, गोपालगंज के रोड के चौड़ी करण का कार्य किया जा रहा है। 200 करोड़ से 14 किलोमीटर लंबा बायपास का भी निर्माण कार्य प्रगति पर है। 92 करोड़ रुपए खर्च कर सिवान के रेलवे स्टेशन को नवीन बनाने का कार्य भी शुरुआती चरण पर है। 567 करोड़ की लागत से मैरवा में नए मेडिकल कॉलेज बनवाया। 75 करोड़ की लागत से सिवान में इंजीनियरिंग तथा फार्मसी कॉलेज बनवाया। 180 करोड़ का पावर ग्रिड भी बनवाने का काम किया गया है।लालू यादव ने 20 सालों में यदि विकास का कोई कार्य किया है तो चारा घोटाला किया है, लैंड फॉर जॉब घोटाला किया, रेलवे होटल घोटाला किया और अलग कई घोटाले किए हैं।उन्होंने कहा कि लालू यादव जी, आपने लूट, अपहरण, फिरौती, नरसंहार इसके सिवा कुछ नहीं किया जबकि मोदी जी ने बिहार को माओवाद एवं नक्सलवाद से मुक्त किया है और धारा 370 हटा कर कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का बना दिया।

 

बिहार की जनता चारा घोटाला, वोट चोरी एवं भ्रष्टाचारियों को कभी वोट नहीं देगी । विपक्षी दल केवल अपने बेटे, बेटी और परिवार के लिए कार्य करते हैं लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी एवं श्री नीतीश कुमार बिहार की जनता के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि एन डी ए सरकार ने 1 करोड़ जीविका दीदी को उनके बैंक खाते में 10 हजार रुपये देने का कार्य सुनिश्चित किया था। 125 यूनिटबिजली मुफ्त, रोजगार में माताओं एवं बहनों को आरक्षण, विधवा पेंशन और अन्य बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने का कार्य भी एन डी ए सरकार द्वारा सुनिचित किया गया है। साथ ही, आशा बहनों को 3000 रुपये तक पहुँचाने का कार्य भी एन डी ए सरकार द्वारा किया गया था।श्री शाह ने कहा कि एन डी ए सरकार ने मतदाता सूची से घुसपैठियों को हटाने का कार्य सुनिश्चित किया था, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में रहने दिया जाए।पूरे देश में एस आई आर करवा कर, पूरे देश से घुसपैठियों को बाहर निकालने की दिशा में भी एन डी ए सरकार लगातार कार्य कर रही है।घुसपैठिये इस देश में मोहम्मद शहाबुद्दीन जैसे लोगों की ताकत हैं, जिन्होंने हमेशा देश के युवाओं की नौकरी एवं गरीबों का राशन एवं हक मरने का काम किया था। घुसपैठिये देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं।

 

बक्सर में जन सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि नीतीश जी ने  20 वर्षों तक बिहार को विकास की पटरी पर चढ़ाने का प्रयास किया और विगत 10 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को नई दिशा और गति दी है।बक्सर की यह पवित्र भूमि वह स्थल है जहां प्रभु श्री राम के चरण पड़े थे, यहीं महर्षि विश्वामित्र ने प्रभु श्री राम को शिक्षा दी और ताड़का वध के लिए मिथिला की ओर ले गए।यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बक्सर को रामायण सर्किट का हिस्सा बनाया है तथा सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया गया है।अयोध्या में लगभग साढ़े पांच सौ वर्षों के पश्चात श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर के शिलान्यास से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक की पूर्ण प्रक्रिया माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संपन्न कराई। राम मंदिर और सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर के निर्माण का कांग्रेस और राजद विरोध कर रहे हैं।लालू प्रसाद यादव ने वोट बैंक की राजनीति के कारण राम मंदिर का विरोध किया था, परंतु बिहार की जनता अब इस चुनाव में अपने मत से स्पष्ट उत्तर देगी। सीतामढ़ी में माता सीता का मंदिर, प्रभु श्री राम और माता सीता की प्रथम भेंट का स्थल, लवकुश का जन्म स्थान तथा माता सीता का अंतिम निवास, इन सभी स्थलों के विकास कार्य 850 करोड़ रुपये की लागत से आगे बढ़ाए जा रहे हैं।

 

बक्सर में एन डी ए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए श्री शाह ने कहा कि नीतीश सरकार ने आंगनवाड़ी सेविकाओं का मानदेय 7,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये किया तथा ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय भी दोगुना किया।लालू प्रसाद यादव से पूछा जाना चाहिए कि लूट, अपहरण, फिरौती और जघन्य नरसंहार के अतिरिक्त उन्होंने बिहार के लिए किया क्या है? माननीय प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी ने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त करने का कार्य किया है।बक्सर के किसानों के लिए धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य को वर्ष 2013-14 में 1,310 रुपये से बढ़ाकर 2,370 रुपये किया गया।ट्रैक्टर के दामों में 50 प्रतिशत की कमी की गई।शाहाबाद- बक्सर क्षेत्र की नहरों के उन्नयन हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी ने 5,000 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।कदम वन जलाशय परियोजना को स्वीकृति मिली जिससे 70,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को लाभ प्राप्त होगा।बक्सर में अनेक विकास कार्य किए गए हैं जिनमें 1,728 करोड़ रुपये से आरा-बक्सर फोर लेन मार्ग, 1,060 करोड़ रुपये से बक्सर-चौसा फोर लेन मार्ग, बक्सर-भरौली के मध्य गंगा पुल का निर्माण, बक्सर, चौसा और डुमरांव रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण, 550 करोड़ रुपये से डुमरांव में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय तथा उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के नाम से संगीत विद्यालय की स्थापना शामिल हैं।चौसा में 14,000 करोड़ रुपये की लागत से थर्मल पावर प्लांट का निर्माण हुआ है तथा 24 करोड़ रुपये से बक्सर में महर्षि विश्वामित्र पार्क का निर्माण किया गया है।प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के अंतर्गत भी अनेक विकास कार्य संपन्न हुए हैं।लालू प्रसाद यादव ने ऐसा कोई विकास कार्य नहीं किया जिससे बिहार की जनता को वास्तविक लाभ प्राप्त हो।

 

************************

Related posts

Oasis Group of Firms – At a Glance

oasisadmin

.

oasisadmin

पीएम मोदी का अब तक का सबसे लंबा भाषण पेपर लीक और मणिपुर भी बोले

oasisadmin

Leave a Comment