Oasis News
इंटरनेशनल

यूक्रेन पर रूस का कहर, 135 ड्रोन और 3 मिसाइलों से मचाई तबाही, 9 की मौत और 53 लोग घायल

मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चौथे साल में पहुंच चुका है. पुतिन ने यूक्रेन के हिस्से पर कब्जा भी कर दिया है, जिसमें बड़े-बड़े शहर शामिल हैं. यूक्रेन लगातार चोट झेल रहा है और ट्रंप, पुतिन को शांति समझौते के लिए नहीं मना पा रहे हैं. हाल ही में यूक्रेन ने रूस के हाथों पोक्रोव्स्क शहर गंवा दिया है. इस खराब हालत में भी यूक्रेन ने एक बड़ा दावा कर डाला है. यूक्रेनी सेना का कहना है कि उसने रूस की लाइफ लाइन पर अटैक कर दिया है.

यूक्रेन ने कहां किया अटैक?

अलजजीरा के मुकाबिक यूक्रेनी ने दावा किया है कि उसने रूस द्वारा कीव पर बड़े पैमाने पर, घातक हमले किए जाने के एक दिन बाद जवाबी कार्रवाई की है. इस बार राजधानी मॉस्को के पास एक रूसी तेल रिफाइनरी पर हमला किया गया है. यूक्रेनी सेना ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए इस अटैक के बारे में जानकारी दी है,

 

ठंड में मरेगा दुश्मन’

यूक्रेन ने रूस के रिफाइनरी पर ऐसे वक्त पर अटैक किया है, जब दोनों देश एक दूसरे के ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को टारगेट कर रहे हैं. सर्दियां करीब हैं ऐसे में दोनों अपने-अपने दुश्मन को ठिठुरता देखना चाहते हैं.

Related posts

Embassy of the State of Palestine – New Delhi On the 69th Anniversary of the Kafr Qasim Massacre

oasisadmin

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ट्रंप के गाजा पीस प्लान को दी मंजूरी, 20 पॉइंट एजेंडे में क्या है जिसे हमास ने किया खारिज, जानें

oasisadmin

अमेरिका में ही ट्रंप के टैरिफ का विरोध, तीन सांसदों ने कहा- भारत से 50 फीसदी टैक्स हटाओ

oasisadmin

Leave a Comment