Oasis News
Biharनेशनलविधानसभा चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- जो छठी मइया का अपमान करे, उसे बिहार माफ नहीं करेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- जो छठी मइया का अपमान करे, उसे बिहार माफ नहीं करेगा;

बिहार अब पूरी तरह चुनावी जोश में डूब चुका है। छठ के बाद सियासत ने रफ्तार पकड़ ली है और हर दल ने कमर कस ली है। बिहार चुनाव के मद्देनजर आज एनडीए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगा। वहीं एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर में बड़ी चुनावी सभा करेंगे। मोतीपुर चीनी मिल मैदान में होने वाली इस रैली से पीएम मोदी 14 विधानसभा क्षेत्रों को साधने की कोशिश करेंगे, जिनमें मुजफ्फरपुर, वैशाली और पूर्वी चंपारण की अहम सीटें शामिल हैं। बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही समस्तीपुर में उन्होंने मिथिलांचल की 30 सीटों के मतदाताओं को संबोधित किया था।

 

Related posts

बिहार इलेक्शन पर बिहार के इस अंकल ने विपक्ष के सारे काले राज खोले

oasisadmin

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने बिहार में “HIRA” लागू किया है। एच फॉर हाईवे, आई फॉर इंटरनेट, आर फॉर रेलवे और ए फॉर एयरपोर्ट।

oasisadmin

बिहार इलेक्शन पर बीजेपी की जीत के 10 बड़े कदम

oasisadmin

Leave a Comment