Oasis News
Puducherryआम चुनावचुनावनेशनलराजनीति वार्ताराजनीति वार्तालेटेस्ट न्यूजविधानसभा चुनाव

डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी ने मुख्यमंत्री एन. रंगासामी से की भेंट, जनकल्याण पर हुई चर्चा

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी से डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी की शिष्टाचार भेंट

पुडुचेरी।
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता सदन एन. रंगासामी (NDA गठबंधन समर्थित सरकार) से देवर समूह की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विधिक जागरूकता संघ के राज्य सचिव तथा अखिल भारतीय युवा विकास संघ के राष्ट्रीय उप-सचिव डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी ने शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री एन. रंगासामी, जो मई 2021 से पुडुचेरी के 9वें एवं वर्तमान मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं, से राज्य के समग्र विकास, सामाजिक न्याय, युवाओं की भागीदारी तथा विधिक जागरूकता से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

भेंट के दौरान आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए वोट बैंक, युवाओं एवं समाज के विभिन्न वर्गों की भूमिका, तथा NDA गठबंधन की नीतियों के प्रभाव पर भी सार्थक विचार-विमर्श किया गया। डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी ने युवाओं के सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता और विकासोन्मुख राजनीति पर बल देते हुए अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

मुख्यमंत्री श्री रंगासामी ने डॉ. अंगप्पन @ अरुण जी के सामाजिक एवं विधिक जागरूकता से जुड़े प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। यह भेंट राज्य की राजनीतिक एवं सामाजिक दिशा को मजबूती प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

 

Related posts

बिहार इलेक्शन से पहले बदल गए नीतीश के वोटर किसके हांथ में जाएगी सरकार

oasisadmin

Tejas Fighter Jet Crashed: कौन हैं दुबई एयर शो में जान गंवाने वाले विंग कमांडर नमन? पत्नी भी वायुसेना में

oasisadmin

संबित पात्रा ने खोले राहुल गांधी के काले राज खुलासे पर खुलासे

oasisadmin

Leave a Comment