Oasis News
E-Magazineमनोरंजनशेर ए सायरी

खुश करने वाली, दिल को सुकून देने वाली शायरियाँ- मुस्कुराहट की आदत डाल लो जनाब

1.
छोटी-छोटी खुशियों से ही ज़िंदगी बनती है,
हँसकर जी लो हर लम्हा, यही असली दौलत है।

2.
मुस्कुराहट की आदत डाल लो जनाब,
ग़म खुद रास्ता बदल लेंगे तुम्हारे दरम्यान।

3.
जो मिला है उसी में खुश रहना सीख लो,
क्योंकि खुश रहने का हुनर सबसे बड़ी कामयाबी है।

4.
हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर आती है,
बस नज़र चाहिए जो ज़िंदगी की खूबसूरती दिखाती है।

5.
ना दौलत की चाहत, ना शोहरत का ग़रूर,
एक सच्ची मुस्कान ही काफी है खुश रहने को हुज़ूर।

6.
थोड़ा सा हँस लिया करो बेवजह भी,
क्योंकि वजहें अक्सर उदास करने आती हैं।

7.
ज़िंदगी अगर किताब है तो मुस्कान उसका सार है,
जो हँसना सीख गया, वही सबसे समझदार है।

Related posts

नन्दनी गौशाला के विशेष सदस्य बने डॉ आनंद तिवारी

oasisadmin

Na muh chupa ke Jio Na sar jhuke ke jio motivational

oasisadmin

विकसित भारत की तरफ एक और कदम बनिए महाव्यापार मेला का हिस्सा

oasisadmin

Leave a Comment