Oasis News
इंटरनेशनलखेल जगतलेटेस्ट न्यूज

अंडर-19 वर्ल्ड कप: टॉस पर हाथ न मिलाने के विवाद पर BCB की सफाई, कहा– अनजाने में हुई चूक

अंडर-19 वर्ल्ड कप: टॉस पर हाथ न मिलाने के विवाद पर BCB की सफाई, कहा– अनजाने में हुई चूक

अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच टॉस के दौरान हाथ न मिलाने को लेकर उठा विवाद अब शांत होने की ओर है। इस पूरे मामले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आधिकारिक बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की है।

मैच में भारत ने डीएलएस मेथड के तहत बांग्लादेश को 18 रन से हराया, लेकिन मुकाबले से ज्यादा चर्चा टॉस के समय दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने को लेकर हुई। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर सवाल उठाए जाने लगे, जिसके बाद BCB को सफाई देनी पड़ी।

BCB ने क्या कहा

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा,
“टीम के नियमित कप्तान अज़ीज़ुल हाकिम बीमारी के कारण टॉस के लिए मैदान पर नहीं आ सके थे। उनकी जगह उप-कप्तान ज़वाद अबरार टॉस के लिए पहुंचे थे। इस दौरान विपक्षी कप्तान से हाथ न मिलाना पूरी तरह से अनजाने में और ध्यान भटकने की वजह से हुआ।”

बीसीबी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना के पीछे भारत या उसकी टीम के प्रति किसी तरह की असभ्यता या अनादर का कोई इरादा नहीं था

खेल भावना पर ज़ोर

बीसीबी ने अपने बयान में खेल भावना (Spirit of Cricket) के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि बांग्लादेश टीम हमेशा सम्मान और खेल भावना के साथ क्रिकेट खेलने में विश्वास रखती है और यह घटना महज़ एक अनजानी भूल थी।

मैच का नतीजा

मुकाबले में बारिश से प्रभावित खेल में भारत ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए डीएलएस नियम के तहत जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की।

फिलहाल बीसीबी के बयान के बाद उम्मीद की जा रही है कि यह विवाद अब खत्म हो जाएगा और फोकस फिर से मैदान पर हो रहे खेल पर लौटेगा।

Related posts

रूसी लेजर बीम से ब्रिटिश पायलटों की आंखें चौंधिया गई… ब्रिटेन ने कहा- हमारी नजर आप पर, हमारे मिलिट्री ऑप्शन तैयार

oasisadmin

Karwa Chauth 2025 पल-पल के अपडेट्स

oasisadmin

Tejas Fighter Jet Crashed: कौन हैं दुबई एयर शो में जान गंवाने वाले विंग कमांडर नमन? पत्नी भी वायुसेना में

oasisadmin

Leave a Comment