Oasis News
लेटेस्ट न्यूज

Weather: भारत-ऑस्ट्रेलिया 5वें टी20 पर बारिश का साया, क्या समय पर शुरू हो पाएगा मैच?

IND vs AUS 5th T20I Gabba Brisbane Weather Update- इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज यानी शनिवार, 8 नवंबर को ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है। टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने पर होगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया 2-2 की बराबरी पर सीरीज का अंत करना चाहेगा। हालांकि खिलाड़ियों और फैंस की उम्मीदों पर ब्रिसबेन की बारिश पानी फेर सकती है। जी हां, India vs Australia 5वें टी20 पर काले बादल छा चुके हैं। बारिश के चलते मैच शुरू होने में तो देरी हो सकती है साथ ही मैच के दौरान भी कई बार बारिश मजा किरकिरा कर सकती है। आईए एक नजर ब्रिसबेन गाबा की वेदर रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं-

गाबा ब्रिसबेन वेदर रिपोर्ट

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5वां टी20 स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा। गाबा ब्रिसबेन की वेदर रिपोर्ट पर नजर डालें तो Accuweather के अनुसार रात में बारिश होने की 79 प्रतिशत संभावनाएं हैं, वहीं 99 प्रतिशत चांसेस है कि बादल छाए रहेंगे। ऐसे में मैच में बारिश की खलल तय है।

 

दोपहर में 3 बेज तक बारिश की संभावनाएं 30 प्रतिशत से भी कम की है, मगर इसके बाद लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 6 बजे के बाद तो बारिश की संभावनाएं 50 प्रतिशत के पार दिखाई जा रही है, वहीं रात 9 से 10 के बीच दिन का सबसे खराब मौसम होने की उम्मीद है।

ब्रिस्बेन गाबा का प्रति घंटा मौसम

शाम 4 बजे- 43 प्रतिशत बारिश की संभावना

 

शाम 5 बजे- 47 प्रतिशत बारिश की संभावना

 

शाम 6 बजे- 51 प्रतिशत बारिश की संभावना

 

रात 7 बजे- 49 प्रतिशत बारिश की संभावना

 

रात 8 बजे- 49 प्रतिशत बारिश की संभावना

 

रात 9 बजे- 56 प्रतिशत बारिश की संभावना

 

रात 10 बजे- 60 प्रतिशत बारिश की संभावना

 

रात 11 बजे- 49 प्रतिशत बारिश की संभावना

 

रिपोर्ट/गोविंद सोनी/ ओएसिस न्यूज/खेल जगत

Related posts

Salient Points of Bharatiya Janata Party National Spokespersons and Rajya Sabha MP Dr. Sudhanshu Trivedi ‘s Press Conference

oasisadmin

इंडिगो क्राइसिस पर बड़ा अपडेट: ₹610 करोड़ का रिफंड प्रोसेस, 48 घंटे में बैगेज डिलीवरी का आदेश, अब 1650 फ्लाइट ट्रैक पर

oasisadmin

IPS सुसाइड केस में हुआ बड़ा खुलासा यूपीएससी रैंक लड़का क्या बोला देखिए

oasisadmin

Leave a Comment