टी20 विश्व कप 2026 के लिए शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम का एलान हुआ। 15 सदस्यीय यह टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। यह सीरीज 21 जनवरी, 2026 से होगा।
सेलेक्शन के बाद प्रेंस कॉन्फ्रेंस के लिए आए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस सवाल का जवाब दिया। सैकिया ने बताया, “टी20 विश्व कप हमारे देश में ही हो रहा है, ऐसे में जरूरत पड़ने पर किसी भी खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट घोषित किया जा सकता है। इसी वजह से हमने किसी रिजर्व खिलाड़ी की घोषणा नहीं की है।” बता दें कि भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं।
किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड रिजर्व खिलाड़ी या स्टैंडबाय प्लेयर्स के नाम का एलान करना है। टूर्नामेंट के दौरान अगर कोई प्लेयर चोटिल हो जाता है या किसी अन्य कारण से खेल जारी ना रख पाता, तो रिजर्व खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल कर लिया जाता है। अगर टी20 विश्व कप भारत से बाहर कहीं दूर होता तो ट्रेवल टाइम बचाने के लिए बीसीसीआई रिजर्व प्लेयर्स के नाम का एलान करता।
स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर)।

