Oasis News
चुनाव

Prashant Kishor PC Live: प्रशांत किशोर ने रखी नई शर्त, बोले- सरकार ने यह काम नहीं किया तो छोड़ दूंगा राजनीति

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में हार के ठीक 4 दिन बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर आज पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पटना के पाटिलपुत्र गोलंबर स्थित जन सुराज कैंप में चल रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर बिहार चुनाव में मिली हार को लेकर चर्चा की. प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस दल को सिर्फ साढ़े 3 प्रतिशत वोट मिला उसमें इतने प्रेस के साथी आए. यह बड़ी बात, बिहार में हमने ईमानदार प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. प्रशांत किशोर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन तो छोड़िए लेकिन सत्ता परिवर्तन भी हम नहीं करा सके. हमलोगों से जरूर कुछ गलती हुई होगी जिससे जनता ने विश्वास नहीं किया. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार चुनाव में जनसुराज की हार की शत प्रतिशत जिम्मेवारी मैं खुद पर लेता हूं.

प्रशांत किशोर ने कहा कि हमलोग सामूहिक तौर पर हारे हैं और हमलोग आगे रणनीति बनाएंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि जो जीतकर आए उन्हें बधाई.अब नीतीश जी और पूरे एनडीए पर जवाबदेही है. अब रोजी रोजगार और सबसे बड़ा मुद्दा है पलायन का. सबकी आशाओं और सपनों पर खड़ा नहीं उतरने का सारा दोष मेरा है. मैं आप सबों से माफी मांगता हूं. आज से दो दिन बाद भीतहरवा आश्रम में एक दिन का मौन उपवास रखूंगा. मैं प्रायश्चित के तौर पर एक दिन का उपवास रखूंगा. पार्टी के अन्य लोग भी चाहे तो सभी लोग जहां हैं वहीं से सामूहिक उपवास करेंगे. गलती हमलोगों से हुई होगी लेकिन हमलोगों ने कोई गुनाह नहीं किया.

Related posts

BMC Election Results 2026: ठाकरे बंधुओं को मुंबई की जनता ने क्यों कहा ‘टाटा’? जानिए महायुति की जीत के 5 बड़े कारण

oasisadmin

सनातन धर्म की रक्षा हेतु डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण के प्रयासों की स्वामीजी ने की सराहना

oasisadmin

oasisadmin

Leave a Comment