Oasis News
लेटेस्ट न्यूज

Pakistan News: मसूद अजहर, हाफिज सईद ने कराया दिल्ली ब्लास्ट, पाकिस्तानी पत्रकार का दावा- भारत में स्लीपर सेल्स को मिला फ्री हैंड

Who Planned Delhi Blast: जो पाकिस्तान खुद के आतंकवाद से पीड़ित होने का दावा करता है, उसकी सच्चाई ये है कि सरकार और सेना से लेकर पाकिस्तान के पत्रकारों तक को पता है कि वो प्रॉक्सी वॉर लड़ते हैं. हैरानी की बात ये है कि इस बात का दावा खुलेआम सोशल मीडिया से किया जाता है. दिल्ली में 10 नवंबर को जब धमाका हुआ, तो पाकिस्तान में ऐसा ही धमाका 11 नवंबर को हो गया, मतलब साफ है कि पाकिस्तान इस बात की प्लानिंग पहले ही कर चुका था कि उसे किस तरह अपने आतंकी कृत्य को कवर अप करना है.

भारतीय जांच एजेंसियां दिल्ली में हुए भीषण ब्लास्ट के बाद इसके एक-एक तार जोड़ रही हैं. वहीं पाकिस्तान के एक पत्रकार ने 5 महीने पहले ही ये दावा कर दिया था कि भारत में अब इस तरह के हमले होंगे और इसके पीछे मसूद अजहर और हाफिज सईद का है. इस वीडियो में पाकिस्तान के सीनियर पत्रकार जावेद चौधरी साफ तौर पर बता रहे हैं कि भारत में आतंकी हमले होंगे. आपको बता दें कि ये वही जावेद चौधरी हैं, जिन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का बेहद करीबी माना जाता है.

भारतीय जांच एजेंसियां दिल्ली में हुए भीषण ब्लास्ट के बाद इसके एक-एक तार जोड़ रही हैं. वहीं पाकिस्तान के एक पत्रकार ने 5 महीने पहले ही ये दावा कर दिया था कि भारत में अब इस तरह के हमले होंगे और इसके पीछे मसूद अजहर और हाफिज सईद का है. इस वीडियो में पाकिस्तान के सीनियर पत्रकार जावेद चौधरी साफ तौर पर बता रहे हैं कि भारत में आतंकी हमले होंगे. आपको बता दें कि ये वही जावेद चौधरी हैं, जिन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का बेहद करीबी माना जाता है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मसूद अजहर को जो नुकसान पहुंचा है, उसके बाद उन्होंने भारत में आतंकी हमला करवाने के लिए फ्री हैंड दे दिया है. ये हमला भारत में ही एक्टिव उनके स्लीपर सेल करेंगे. हैरानी की बात ये है कि वीडियो मई, 2025 का है, यानि ऑपरेशन सिंदूर के ठीक बाद, जिसमें पाकिस्तान के आतंकवादियों को मारा गया था. जावेद चौधरी के भारत में आतंकी हमले करवाने की भविष्यवाणी से साफ कर दिया है कि इन हमलों की योजना पुरानी है, जिन्हें अब अंजाम दिया गया है.

Related posts

NDA Sankalp Patra promising one crore government jobs …..

oasisadmin

Every vote of Bihar will be for making Bihar developed under the leadership of Modi ji and Nitish ji- Shri Amit Shah

oasisadmin

रोहिणी आचार्य ने पिता के परिवार से तोड़ा नाता, बीजेपी ने लालू-राबड़ी से की ये अपील

oasisadmin

Leave a Comment