Oasis News
खेल जगत

IND vs SA LIVE Score, 3rd ODI: जडेजा की फिरकी में बवुमा फंसे, 48 रन बनाकर आउट, साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका

विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. जडेजा ने अफ्रीकी कप्तान बावुमा को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया. यह मौजूदा सीरीज में जडेजा का पहला विकेट है. क्रीज पर अभी क्विंटन डी कॉक और मैथ्यू ब्रीट्ज़के की जोड़ी मौजूद है. क्विंटन डी कॉक अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. इससे पहले, भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसे अर्शदीप सिंह ने सही साबित किया. अर्शदीप ने मैच की पांचवीं ही गेंद पर रयान रिकेल्टन का शिकार किया. लेकिन इसके बाद बावुमा और क्विंटन डी कॉक ने दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर टीम को वापसी करवाई.

बता दें, भारत इस समय प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव के साथ उतरा है. वाशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को इलेवन में शामिल किया गया है. सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज जीतने में सफल रहेगी. पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 17 रन से हराया था तो. वहीं, दूसरे वनडे में भारत को 4 विकेट से हार का झेलनी पड़ी थी. भारत के 358 रन के स्कोर के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. ऐसे में अब दूसरे वनडे में भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. खासकर गेंदबाजों को मैच विनर की भूमिका में उतरना होगा.

Related posts

मैच के बाद भी शांत नहीं हुआ कोच गंभीर का गुस्सा, हैंडशेक के वक्त दिखाए तेवर, खिलाड़ियों में खलबली

oasisadmin

30 दिन, 20 टीमें और 55 मैच… T20 वर्ल्ड कप 2026 में कहां होंगे भारत के मैच? यहां होगा फाइनल, जानें हर ड‍िटेल

oasisadmin

IND vs SA: ‘बुमराह की एक सलाह ने दिन बना दिया… ‘, सिराज ने मैच के बाद सुनाया किस्सा

oasisadmin

Leave a Comment