Oasis News
खेल जगत

IND vs SA: ‘बुमराह की एक सलाह ने दिन बना दिया… ‘, सिराज ने मैच के बाद सुनाया किस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने खुलासा किया है कि जसप्रीत बुमराह ने उन्हें स्टंप पर गेंदबाज़ी करने की सलाह दी थी, क्योंकि कोलकाता टेस्ट के पहले दिन ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाज़ों के लिए खेलना मुश्किल होता जा रहा था. बुमराह मेजबानों की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 14 ओवर में 5/27 की बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट हासिल किए. सिराज ने भी महंगी शुरुआत के बाद 12 ओवर में 2/47 के आंकड़े के साथ दो विकेट झटके.
सिराज ने किया खुलासा

दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने कहा, ‘जस्सी भाई ने बस ये कहा कि विकेट तभी मिलेगा जब आप स्टंप पर गेंद डालेंगे. इसमें LBW, बोल्ड और सटीक लाइन पर कैच भी मिल सकते हैं.’ भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 159 रन पर ढेर कर दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 37/1 बनाए और अब भी 122 रन पीछे है. क्रीज पर केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर मौजूद थे.

सिराज ने टीम के प्रदर्शन पर कहा, ‘हम अच्छी स्थिति में हैं क्योंकि हमने सिर्फ एक विकेट खोया है. मार्करम और रिकेलटन की साझेदारी अच्छी थी, लेकिन हम मैच में अच्छी तरह लौटे और इस समय हम आगे हैं.’ तीसरे सत्र में अफ्रीका ने 154/8 से आगे खेल शुरू किया. चाय के बाद बुमराह लौटे और एक ही ओवर में सायमन हार्मर और केशव महाराज के विकेट लेकर अफ्रीकी पारी को समाप्त किया.

Related posts

PAK दौरा छोड़कर लौटेगी श्रीलंकाई टीम! इस्लामाबाद आतंकी हमले के बाद खौफ में खिलाड़ी

oasisadmin

IND vs SA 1st Test Live: साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू, गेंदबाजी में भारत के लिए बुमराह ने संभाला मोर्चा

oasisadmin

ट्रॉफी जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी की हरकत देखी क्या? हार्दिक पंड्या की ही नकल कर डाली

oasisadmin

Leave a Comment