भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पांचवां और अंतिम टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. भारत ने 5 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. ब्रिस्बेन के गाबा में दोनों टीमें निर्णायक टी20 मैच में आमने सामने थीं. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. भारत ने 4.5 ओवर में बिना कोई नुकसान के 52 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश ने दस्तक दी. लगातार हो रही बारिश की वजह से खेल को बाद में रद्द कर दिया गया.
बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक भारत की ओर से उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) 29 और युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) 23 रन पर थे. गिल 16 गेंदों पर 6 चौके लगा चुके थे जबकि अभिषेक 13 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़ा. दोनों ओपनर ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों आज अलग मूड में दिखाई दे रहे थे. गिल भी पिछली नाकामियों को छोड़कर अच्छी पारी खेल रहे थे. लेकिन बारिश के व्यवधान डालने के बाद मैच का मजा किरकिरा हो गया.
भारत ने यूं जीते बैक टू बैक दो टी20
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टी20 मैच 4 विकेट से जीता था. भारतीय टीम 125 रन पर ढेर हो गई थी.ऑस्ट्रेलिया ने 40 गेंद बाकी रहते 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था. इसके बाद भारत तीसरा टी20 मैच 9 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से जीता वहीं चौथा मैच भारतीय टीम ने 48 रन से अपने नाम किया था.
रिपोर्ट/गोविंद सोनी/ ओएसिस न्यूज/खेल जगत

