Oasis News
खेल जगत

IND A vs OMA Highlights: एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में इंडिया ए, हर्ष दुबे के ऑलराउंड खेल से ओमान को आसानी से रौंदा

इंडिया ए ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। कतर की राजधानी दोहा के वेस्ट एंड पार्क अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप राउंड के आखिरी मुकाबले में इंडिया ए ने ओमान पर जीत दर्ज की। पहले बैटिंग करते हुए ओमान की टीम 7 विकेट पर 135 रन बना सकी। इंडिया ए को पहले चार ओवर में दो झटके लग गए। इसके बाद भी टीम ने 18वें ओवर में मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ए ने भी इस ग्रुप से सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

विस्फोटक शुरुआत के बाद ओमान की पारी बिखरी

ओमान को हम्माद मिर्जा ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। उन्होंने 16 गेंद पर 32 रन ठोके। शुरुआत में इंडिया ए की टीम प्रेशर में थी। हालांकि विजयकुमार वैशाक ने चौथे ओवर में मिर्जा को आउट कर दिया। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के मारे। दूसरे सलामी बल्लेबाज करन सोनावाले क्रीज पर जूझ रहे थे। 19 गेंद पर 12 रन बनाकर वह सुयश शर्मा की गेंद पर आउट हुए। यहां से इंडिया ए के गेंदबाज हावी हो गए।

वसीम अली ने एक छोर संभालकर रखा लेकिन वह खुलकर नहीं खेल पाए।जिकरिया इस्लाम और मुजाहिर रजा का खाता भी नहीं खुला। 45 गेंद पर 54 रनों की नाबाद पारी खेलकर अली ने ओमान को 135 रनों तक पहुंचा दिया। इंडिया ए के लिए गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। विजयकुमार वैशाक, हर्ष दुबे और नमन धीर को 1-1 सफलता मिली।

Related posts

IND vs SA: 3 स्पिनर, 2 फास्ट बॉलर; साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में हराने इन गेंदबाजों के साथ उतर सकता है भारत

oasisadmin

ICC Rankings: रोहित शर्मा से छिनी नंबर एक की कुर्सी, इस धुरंधर बल्लेबाज ने पहली बार किया ​कब्जा

oasisadmin

IND vs SA 1st Test Match Highlights: भारत 93 रन पर आउट, साउथ अफ्रीका 30 रन से जीता; 1-0 से आगे

oasisadmin

Leave a Comment