Oasis News
फिल्म रिव्यू

Dhurandhar Trailer: रोंगटे खड़े कर रहा रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का ट्रेलर, अक्षय-माधवन पर भारी पड़े अर्जुन रामपाल

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना जैसे धांसू सितारों से सजी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर आज 18 नवंबर को रिलीज हो चुका है। जैसी की फिल्म के हालिया पोस्टर्स को देखकर उम्मीद जताई जा रही थी, फिल्म का ये ट्रेलर उन उम्मीदों पर सौ टका खड़ा उतरा है। यानी साल बीतते-बीतते बॉलीवुड को वो फिल्म हाथ लगी है, जिसका इंतजार दर्शकों को पूरे साल रहा।

 

जिसका इंतजार दर्शकों को पूरे साल रहा। इस फिल्म में केवल रणवीर सिंह ने ही नहीं बल्कि उनके अलावा संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल ने पहले ही गदर काट रखा है। जिसका इंतजार दर्शकों को पूरे साल रहा। इस फिल्म में केवल रणवीर सिंह ने ही नहीं बल्कि उनके अलावा संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल ने पहले ही गदर काट रखा है।

आदित्य धर की एक्शन-पैक्ड और बड़े स्केल पर तैयार हो फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर शुरुआत से ही उम्मीदें जबरदस्त रही हैं। इस ट्रेलर में रणवीर सिंह एक बार फिर से अपने नए और दमदार लुक में दिख रहे हैं, जो ‘पद्मावत’ से भी अधिक खतरनाक दिख रहा है। हालांकि, इस बात का अंदाजा तो फिल्म के पोस्टर से ही लग गया था जिसमें वो किसी प्रलय से कम नहीं दिख रहे। ‘धुरंधर’ में रणवीर का एग्रेसिव अंदाज, इंटेंस लुक और हाई-ऑक्टेन अवतार ने लोगों के बीच तहलका मचा डाला है।

 

1971 की जंग…इससे बदतर हालत करूंगा मैं मुल्क की’

ट्रेलर की शुरुआत कुछ इस तरह के डायलॉग से होता है। रणवीर सिंह की झलकियों के साथ बैकग्राउंड में कहा जा रहा है, ‘1971 की जंग के बाद पाकिस्तान में बड़ा उदास सा माहौल था। मैं 6 साल का था, रेडियो सुन रहा था। जिया-उल-हक ने एक ऐसी बात बोली जो मेरे जहन में गड़ गई…ब्लीड इंडिया विद अ थाउज़ेंड कट्स (मतलब भारत को हजारों घाव देकर लहूलुहान कर दो)। बिल्कुल ऐसे ही….(इसके बाद एक दिल दहलाने वाली झलक है जिसमें एक शख्स के शरीर पर खून ही खून नजर आ रहे हैं).. इससे बदतर हालत करूंगा मैं मुल्क की।’

इनकी मर्जी के बगैर पाकिस्तानी सियायत का एक पत्ता नहीं हिलता’

मेजर इकबाल (ISI) के रोल में अर्जुन रामपाल नजर आते हैं। कहा जा रहा – इनकी मर्जी के बगैर पाकिस्तानी सियायत का एक पत्ता नहीं हिलता। मेजर इकबाल साहब जिसपर मेहरबान हो जाएं उनका मुस्तकबिल बदल जाता है।

 

वो भारत के खिलाफ अगर नींद में भी सोचे न तो…’

माधवन का किरदार कहता है, ‘सर, मुंह तोड़ने के लिए मुट्ठी बंद करना जरूरी है। वो भारत के खिलाफ अगर नींद में भी सोचे न तो उनके ख्वाब में भी हम बैठे नजर आने चाहिए।’ चौधरी असलम के किरदार में संजय दत्त भी बेहद खतरनाक दिख रहे हैं।

लोगों ने कहा- ये होगी फिल्मी इतिहास की महा ब्लॉकबस्टर

ट्रेलर देखकर लोगों ने कॉमेंट करना शुरू कर दिया है। एक ने कहा है- ये होगी फिल्मी इतिहास की महा ब्लॉकबस्टर। वहीं एक और ने कहा है- ये साउथ ये बॉलीवुड नहीं बल्कि इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ी हिट और धुआं उड़ाने वाली फिल्म होगी। वहीं लोगों ने रणवीर से लेकर अक्षय खन्ना, माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल की भी जमकर तारीफ की है।

Related posts

Saturday Box Office Collection: ‘मस्ती 4’ के क्रेज में करोड़ों उड़ा ले गई 9 दिन पुरानी फिल्म, ‘120 बहादुर’ ने किया इतना कलेक्शन

oasisadmin

तेरे इश्क में’ X रिव्यू: कृति सेनन की करियर बेस्ट फिल्म, थिएटर में छलनी हो रहा आशिकों का सीना, धनुष ने मचा डाला

oasisadmin

कार्तिक आर्यन की ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, तीसरे दिन कमाई को तरसी

oasisadmin

Leave a Comment