Oasis News
लेटेस्ट न्यूज

Delhi Blast: दिल्ली के महिपालपुर में धमाके की आवाज, पुलिस ने बताई घटना की सच्चाई

दिल्ली के महिपालपुर में रैडिसन होटल के पास एक धमाका सुनाई दिया है. गुरुवार (13 नवंबर) की सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर फायर डिपार्टमेंट को कॉल की गई. धमाके की वजह भी सामने आ गई है. दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि एक DTC बस का टायर फटने से ब्लास्ट की आवाज आई. वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि मौके से कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. फिलहाल, तीन फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद हैं.

 

वर्तमान में, दिल्ली पुलिस ने क्षेत्र का सत्यापन किया है और पुष्टि की है कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. आसपास के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी और तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पुलिस और जांच एजेंसियां पहुंच गई हैं. इस दौरान दमकल विभाग के साथ सभी टीमें ये ढूंढने की कोशिश में लगी रहीं कि धमाका किस वजह से हुआ.

 

 

बता दें, लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद से दिल्ली में हाई अलर्ट है और हर जगह सुरक्षा टाइट है. ऐसे में दिल्ली के हर चौक चौराहे और संवेदनशील इलाकों में सिक्योरिटी कड़ी है और आने-जाने वाले सभी वाहनों पर नजर रखी जा रही है.

 

गुरुग्राम जा रहे व्यक्ति ने किया था पुलिस को फोन

 

डीसीपी साउथ वेस्ट ने जानकारी दी है कि महिपालपुर के रैडिसन के पास विस्फोट की सूचना मिली और पुलिस बल को तुरंत मौके पर भेजा गया. कॉल करने वाले से संपर्क किया गया और बताया गया कि जब वह गुरुग्राम जा रहा था, तभी एक तेज आवाज सुनाई दी. मौके पर कुछ संदिग्ध नहीं मिला. स्थानीय पूछताछ में एक गार्ड ने बताया कि धौला कुआं जा रही एक डीटीसी बस का पिछला टायर फट गया था, इसलिए यह आवाज़ आई थी. स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है.

 

_____समाप्त_____

Related posts

DAZZLE | Area D4 Toastmasters Conference | District 124 | Major General Rajan Kochhar ji

oasisadmin

IND W vs PAK W Highlights भारत ने 88 रन से पाकिस्तान को हराया

oasisadmin

बिहार इलेक्शन से पहले बदल गए नीतीश के वोटर किसके हांथ में जाएगी सरकार

oasisadmin

Leave a Comment