Sacnilk report
Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पांचवें दिन दोपहर 4 बजे तक ₹1.56 करोड़ का कलेक्शन किया. गिरावट के बावजूद, फिल्म की नेट कमाई अब ₹40.56 करोड़ हो चुकी है.
हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं, फिर भी यह सोमवार के मुकाबले काफी कम है, जिससे साफ है कि वीकडे में फिल्म की पकड़ थोड़ी ढीली पड़ी है.
कमाई सुस्त, लेकिन बना बड़ा रिकॉर्ड
कमाई में गिरावट जरूर दिखी है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड किया है. ‘दे दे प्यार दे 2’ ने कुल ₹40.56 करोड़ कमाकर रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘यारियां’ (₹40.01 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही यह रकुल की टॉप 3 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल हो गई है.
रकुल प्रीत सिंह की टॉप 10 हिंदी नेट कलेक्शन फिल्में
Rank Movie Hindi Net Collection
1 दे दे प्यार दे ₹104.13 करोड़
2 मरजावां ₹48.04 करोड़
3 दे दे प्यार दे 2 ₹40.56 करोड़ (Early Reports)
4 यारियां ₹40.01 करोड़
5 थैंक गॉड ₹36.35 करोड़
6 रनवे 34 ₹35.49 करोड़
7 डॉक्टर जी ₹27.98 करोड़
8 अटैक – पार्ट 1 ₹17.35 करोड़
9 अय्यारी ₹17.01 करोड़
10 मेरे हस्बैंड की बीवी ₹10.35 करोड़

