Oasis News
चुनाव

Bihar Election Results LIVE: नहीं चला PK का जादू, सिर्फ 4 सीटों पर बढ़त, जानें कांग्रेस का हाल

Bihar Election Results LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है. राज्य में इस समय नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और तेजस्वी यादव के महागठबंधन के बीच टक्कर बेहद कड़ी दिखाई दे रही है. कई सीटों पर मामूली अंतर से बढ़त बदल रही है, जिससे नतीजों का रुख अभी अनुमान लगाना मुश्किल है.

रुझानों में एनडीए बढ़त बनाए हुए हैं और महागठबंधन पिछड़ता नजर आ रहा है. दोनों गठबंधनों के बीच अंतर बेहद कम है. चुनाव आयोग की अपडेटेड डाटा एंट्री के साथ हर राउंड में तस्वीर बदल रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह चुनाव पिछले कई वर्षों में सबसे कड़े मुकाबलों में से एक साबित हो रहा है.

चुनावी नतीजे पर LIVE अपडेट्स के लिए पेज रिफ्रेश करें:
– 9:15 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी को बहुमत मिल गई है और 131 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महागठबंधन 71 सीटों पर बढ़त में है.
9 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस पार्टी 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है. वीआईपी को एक सीट मिलता नजर आ रहा है. जबकि गठबंधन की अन्य पार्टियां चार सीटों पर आगे चल रही हैं.
– बिहार चुनाव में बीजेपी और आरजेडी के बीच मुकाबला मजबूत है. 9 बजे तक के अपडेट के मुताबिक, एनडीए बीजेपी 68 सीटों पर आगे है, जबकि आरजेडी 56 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है.

रुझानों में एनडीए आगे: बिहार चुनाव में वोटों की गिनती शुरू होती है रुझान आने शुरू हो गए हैं. पोस्टल बैलेट में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है.

> बदलाव होगा, बदलाव होगा: महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने कहा, “बदलाव होगा, बदलाव होगा. बिहार में नौकरी वाली युवाओं की सरकार आएगी.”

> लखीसराय में कड़ी टक्कर: बिहार के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को मतदान हुआ, जिसमें बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, कांग्रेस के अमरेश कुमार और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के सूरज कुमार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

> महुआ में तेज प्रताप यादव का त्रिकोणीय मुकाबला: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले का सामना कर रहे हैं. उनका मुकाबला मौजूदा आरजेडी विधायक मुकेश रौशन और एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय सिंह से है. महुआ में कभी आरजेडी का चेहरा रहे तेज प्रताप अपने नए बैनर जनशक्ति जनता दल के तहत जीत हासिल करते हैं या नहीं.

> मतदान के दो चरणों में, बिहार में रिकॉर्ड 66.91 फीसदी वोटिंग हुई, जो 1951 के बाद से सबसे ज्यादा है. यह उछाल उस सूबे में निर्णायक साबित हो सकता है.

________समाप्त_______

Related posts

नीतीश के कैबिनेट में कौन-कौन बनेंगे मंत्री, BJP-JDU के इन नेताओं की चर्चा; LJP- HAM को भी जगह

oasisadmin

चुनाव आयोग चोर है ऑन कैमरा युवक ने बोला और फिर क्या हो गया इलाज ?

oasisadmin

oasisadmin

Leave a Comment