Oasis News
E-Magazineब्लॉगमनोरंजनलेटेस्ट न्यूजशेर ए सायरी

दीये पर नई, भावुक और खूबसूरत शायरी (latest diya shayari) पेश है:

1.
अंधेरों से लड़ना दीये ने सिखा दिया,
खुद जलकर भी रोशनी बाँटना बता दिया।

2.
छोटा सा दीया भी कमाल कर जाता है,
खामोश रहकर अंधेरे को हरा जाता है।

3.
तू जलता रहा और रास्ता बनता गया,
एक दीये ने रात को भी सुबह कर दिया।

4.
हवा चाहे कितनी भी तेज़ क्यों न हो,
हौसलों वाला दीया अक्सर जलता ही रहता है।

5.
दीये की तरह बनो ज़िंदगी में यारो,
खुद सुलग कर भी दूसरों का उजाला बनो।

6.
हर दौर में एक दीये की ज़रूरत होती है,
जो अंधेरों को चुपचाप शर्मिंदा कर दे।

7.
जब सबने कहा अब कुछ नहीं होगा,
तब एक दीये ने कहा—थोड़ी सी रोशनी काफी होगी।

Related posts

15,15 लाख का इंतजार करने वाली जनता ने क्या बोला मोदी v/s राहुल कौन देश के लिए बेहतर

oasisadmin

डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी ने पावन मदुरै आदीनम पहुँचकर श्रील श्री हरिहर श्री ज्ञानसंबंध देसिका स्वामिगल से शिष्टाचार भेंट

oasisadmin

झुग्गियों में बनते है भगवान मंदिरों में बसते है और इन्हीं हाथों को मंदिर में जाने नहीं दिया जाता

oasisadmin

Leave a Comment