Oasis News
E-Magazineमनोरंजनशेर ए सायरी

खुश करने वाली, दिल को सुकून देने वाली शायरियाँ- मुस्कुराहट की आदत डाल लो जनाब

1.
छोटी-छोटी खुशियों से ही ज़िंदगी बनती है,
हँसकर जी लो हर लम्हा, यही असली दौलत है।

2.
मुस्कुराहट की आदत डाल लो जनाब,
ग़म खुद रास्ता बदल लेंगे तुम्हारे दरम्यान।

3.
जो मिला है उसी में खुश रहना सीख लो,
क्योंकि खुश रहने का हुनर सबसे बड़ी कामयाबी है।

4.
हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर आती है,
बस नज़र चाहिए जो ज़िंदगी की खूबसूरती दिखाती है।

5.
ना दौलत की चाहत, ना शोहरत का ग़रूर,
एक सच्ची मुस्कान ही काफी है खुश रहने को हुज़ूर।

6.
थोड़ा सा हँस लिया करो बेवजह भी,
क्योंकि वजहें अक्सर उदास करने आती हैं।

7.
ज़िंदगी अगर किताब है तो मुस्कान उसका सार है,
जो हँसना सीख गया, वही सबसे समझदार है।

Related posts

25 दिसंबर 2025 को अटल बिहारी जी की जयंती पर डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण (देवर ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ, राज्य सचिव – कानूनी जागरूकता संघ और राष्ट्रीय उप सचिव – अखिल भारतीय युवा विकास संघ ) ने अटल बिहारी vajpayeee जी की समाधी पर श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित किए

oasisadmin

धर्मेंद्र के निधन के 36 घंटे बाद अमिताभ बच्‍चन ने किया X पोस्‍ट, निशब्‍द महानायक का सूनापन देख फैन्स हुए बेचैन

oasisadmin

Tu khud ki khoj mein nikal – 1

oasisadmin

Leave a Comment