16 जनवरी 2026, शुक्रवार
भाजपा सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज की प्रेसवार्ता के मुख्य बिंदु
पंजाब में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार, सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग करते हुए सुनियोजित तरीके से लगातार लोकतंत्र और मीडिया का दमन कर रही है।
******************
जिस तरह अरविंद केजरीवाल के इशारे पर पंजाब सरकार की पुलिस ने प्रसिद्ध समाचारपत्र पंजाब केसरी समूह पर बिना किसी नोटिस के रेड डाला, अखबार के कर्मचारियों को मारपीट कर घायल किया गया, दफ्तर का ताला तोड़ा, यह सरासर लोकतंत्र पर हमला है। भाजपा इसकी कठोर शब्दों में कड़ी निंदा करती है, भर्त्सना करती है।
******************
पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने आलोचना और प्रश्नों का जवाब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कुचल कर दिया।पंजाब में मीडिया दबाने और लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश के साथ ही आम आदमी पार्टी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।
***************
दो महीन पहले एक और दो नवंबर की आधी रात को केजरीवाल के इशारे पर पंजाब पुलिस ने पंजाब से छपने वाले समाचार पत्रों की प्रेस वैन को अवैध तरीके से जब्त कर लिया था और ड्राइवरों के मोबाइल छीन कर पंजाब में न्यूजपेपर्स की सप्लाय को भी रोक दिया थाहै।
***************
पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने केजरीवाल के आदेश पर प्रसिद्ध पंजाबी अखबार अजित ग्रुप पर भी हमला किया था और उस पर FIR करके दबाव बनाया था।
***************
केजरीवाल के दबाव में पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा जिस तरह पंजाब में सभी मीडिया समूहों पर हमला हो रहा है, वह सरासर अन्याय है।
***************
मीडिया पर जितना अत्याचार पंजाब में केजरीवाल की सरकार कर रही है, उतना आज तक किसी ने भी नहीं किया। यह तो इमरजेंसी के दौरान कांग्रेस द्वारा मीडिया पर हुए हमले की याद दिला रहा है।

