विश्व पुस्तक मेला 2026- 10 जनवरी से 18 जनवरी भारत मंडप में
नई दिल्ली:
किताबों की खुशबू, विचारों की गूंज और संस्कृति का उत्सव. नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2026 10 जनवरी से भारत मंडप में शुरू हो गया है. 10 से 18 जनवरी तक चलने वाले इस मेले की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पहली बार एंट्री पूरी तरह मुफ्त रखी गई है. यानी किताबों की दुनिया में कदम रखने के लिए अब जेब नहीं, बस जिज्ञासा चाहिए.राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT) द्वारा शिक्षा मंत्रालय के तहत आयोजित और ITPO के सहयोग से हो रहे इस 53वें संस्करण को दुनिया का सबसे बड़ा B2C बुक फेयर माना जाता है. इस साल मेले में
35 से ज्यादा देशों के 1,000+ प्रकाशक
600 से ज्यादा साहित्यिक – सांस्कृतिक कार्यक्रम
1,000 से ज्यादा लेखक और वक्ता
और करीब 20 लाख से ज्यादा पाठकों के आने की उम्मीद है

