Oasis News
E-MagazineTamil Naduचर्चा आज कीनेशनलपॉलिटिक्सफेमस पर्सनेलिटीलेटेस्ट न्यूजसंतो का समागम

कांची कामकोटि पीठ के पीठाधिपति से डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी की शिष्टाचार भेंट

कांची कामकोटि पीठ के पीठाधिपति से डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी की शिष्टाचार भेंट

कांचीपुरम।
कांची कामकोटि पीठ के वर्तमान 70वें पीठाधिपति जगद्गुरु श्री शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती स्वामीजी से डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सनातन धर्म के मूल सिद्धांतों, उसकी सामाजिक प्रासंगिकता तथा राष्ट्र निर्माण में आध्यात्मिक चेतना की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई।

डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी, जो कि देवर समूह की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विधिक जागरूकता संघ के राज्य सचिव एवं अखिल भारतीय युवा विकास संघ के राष्ट्रीय उप-सचिव हैं, ने स्वामीजी से आशीर्वाद प्राप्त किया और सनातन संस्कृति को युवाओं तक पहुंचाने के प्रयासों पर अपने विचार साझा किए।

भेंट के दौरान राष्ट्रीय युवा दिवस के संदर्भ में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों का उल्लेख करते हुए युवाओं को आत्मविश्वास, सेवा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। स्वामीजी ने भी युवाओं को सनातन परंपरा से जुड़े रहकर राष्ट्र सेवा में योगदान देने का आह्वान किया।

यह मुलाकात आध्यात्मिक चेतना, युवा सशक्तिकरण और सनातन मूल्यों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है

 

Related posts

पूज्य श्री बागेश्वर धाम महाराज धीरेन्द्र शास्त्री जी से खास मुलाकात

oasisadmin

योगी जी के राज में मुस्लिमों का एक ही इलाज सुनते ही भड़क गए चाचा जोर जोर चिल्लाने लगे

oasisadmin

MSME के चीफ गेस्ट DCP आलोक कुमार जी से एक ख़ास बातचीत

oasisadmin

Leave a Comment