Oasis News
DelhiE-Magazineचर्चा आज कीचुनावनेशनलराजनीति वार्तालेटेस्ट न्यूजविधानसभा चुनाव

डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी की कैबिनेट मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह से भेंट, विधानसभा चुनावों पर चर्चा

डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी की कैबिनेट मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह से भेंट, विधानसभा चुनावों पर चर्चा

दिल्ली।
देवर समूह की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विधिक जागरूकता संघ के राज्य सचिव तथा अखिल भारतीय युवा विकास संघ के राष्ट्रीय उप-सचिव डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री रविंदर इंद्राज सिंह से शिष्टाचार भेंट की। श्री सिंह वर्तमान में सामाजिक कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, सहकारिता तथा निर्वाचन विभाग के मंत्री हैं।

इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। चर्चा के दौरान समाज के सभी वर्गों, विशेषकर एससी-एसटी समुदायों के कल्याण, युवाओं की भागीदारी, सामाजिक न्याय तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद किया गया।

डॉ. अंगप्पन @ अरुण जी ने विधिक जागरूकता, युवाओं के सशक्तिकरण एवं सामाजिक विकास से जुड़े सुझाव साझा किए, जबकि मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित पहलुओं पर अपने विचार रखे।

भेंट को सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न बताया गया, जिसे आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में *महत्वपूर्ण राजनीतिक संवाद* के रूप में देखा जा रहा है।

 

। देवर समूह की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विधिक जागरूकता संघ के राज्य सचिव एवं अखिल भारतीय युवा विकास संघ के राष्ट्रीय उप-सचिव डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री रविंदर इंद्राज सिंह से शिष्टाचार भेंट की। श्री सिंह सामाजिक कल्याण, एससी-एसटी कल्याण, सहकारिता एवं निर्वाचन विभागों का दायित्व संभाल रहे हैं।

भेंट के दौरान आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विचार-विमर्श हुआ। चर्चा में सामाजिक न्याय, एससी-एसटी समुदायों के कल्याण, युवाओं की भागीदारी तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ करने जैसे विषय प्रमुख रहे। डॉ. अंगप्पन @ अरुण जी ने विधिक जागरूकता एवं युवा सशक्तिकरण पर अपने सुझाव रखे, जबकि मंत्री ने सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और चुनावी प्रक्रियाओं पर अपने विचार साझा किए।

इस भेंट को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ एक महत्वपूर्ण राजनीतिक संवाद माना जा रहा है

 

Related posts

Prashant Kishor PC Live: प्रशांत किशोर ने रखी नई शर्त, बोले- सरकार ने यह काम नहीं किया तो छोड़ दूंगा राजनीति

oasisadmin

धनतेरस के दिन यम का दीपक कैसे जलाएं जाने आसान विधि

oasisadmin

,

oasisadmin

Leave a Comment