Oasis News
मनोरंजन

Dhurandhar Worldwide Collection: ‘स्त्री’ के लिए काल बनी धुरंधर! संडे को रणवीर सिंह की फिल्म ने उड़ाया गर्दा

विवादों के बीच धुरंधर को खाड़ी देशों में बैन किया गया है। हालांकि, फिल्म के कलेक्शन पर इसका असर खास नहीं पड़ा क्योंकि बाकी देशों में फिल्म का धमाका देखने को मिल रहा है। भारत में फिल्म ने जादुई कमाई करने के बाद विदेशी बाजार पर भी कब्जा किया है।

आपको मालूम हो कि सिर्फ 16 दिनों में रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर ने छावा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विक्की कौशल स्टारर हिस्टोरिकल फिल्म छावा इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी जिसने 797 के करीब कारोबार किया था। मगर अब 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म धुरंधर बन गई है। छावा के बाद अब धुरंधर स्त्री के पीछे पड़ गई है।

जी हां, 17वें दिन यानी रविवार को धुरंधर ने इतना जबरदस्त कारोबार किया है कि वर्ल्डवाइड यह 2024 की सुपरहिट फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) का रिकॉर्ड ध्वस्त करने के करीब पहुंच गई है। वर्ल्डवाइड टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में आठवें पायदान पर कब्जा करने वाली धुरंधर ने 17 दिनों में धुआंधार कमाई की है।

Related posts

aapko jeevan mein safal hone se koi nahi rok sakta

oasisadmin

Jo jeevan maine jiya #motivational

oasisadmin

तेरे इश्क में’ X रिव्यू: कृति सेनन की करियर बेस्ट फिल्म, थिएटर में छलनी हो रहा आशिकों का सीना, धनुष ने मचा डाला

oasisadmin

Leave a Comment