Oasis News
मनोरंजन

बिग बॉस 19: फिनाले से चंद दिन पहले खत्म हुआ इस सदस्य का सफर, सलमान खान ने खुलवाया द्वार, दिखाया बाहर का रास्ता

बिग बॉस 19 के फिनाले को अब कुछ ही दिन बचे हैं और एक-एक कर कंटेस्टेंट्स का सफर भी खत्म होने लगा है। पिछले दिनों मिड वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी का शो से सफर खत्म हो गया और अब ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान एक और सदस्य के लिए घर के मुख्य द्वार खुलवाने वाले हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें सुपरस्टार ने एक और सदस्य के शो से बाहर होने की बात कही और इस ऐलान से सभी घरवाले हैरान रह गए। इस हफ्ते कैप्टन शहबाज के अलावा सभी शो से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सुपरस्टार बिग बॉस से घर का मुख्य द्वार खोलने को कहते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में जारी किए गए प्रोमो में सलमान खान कहते हैं- ‘शहबाज के अलावा बाकि सभी घरवाले नॉमिनेट हैं। तो रिजल्ट्स आ चुके हैं बीते हफ्ते के और इस हफ्ते के। ऑडियंस वोटिंग काउंट को मिलाते हुए, जो इस हफ्ते घर से बेघर होगा… बिग बॉस प्लीज ओपन द हाउस डोर।’ इस प्रोमो में बेघर होने वाले नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन घरवारों के रिएक्शन से एक बात साफ है कि इस एविक्शन से तमाम घरवाले हैराने होने वाले हैं।

बता दें, इस हफ्ते प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, मालती चाहर, तान्या मित्तल और गौरव खन्ना घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। ऐसे में सभी के सिर पर घर से बेघर होने की तलवार लटक रही है। लेकिन, बिग बॉस की पल-पल अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज पर कुनिका सदानंद के बाहर होने की बात कही जा रही है। कुनिका के अलावा मालती के भी शो से बाहर होने के चर्चे हैं। जी हां, रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते भी घर में डबल एविक्शन होने वाले हैं, जिसमें दो सदस्यों का सफर खत्म हो जाएगा।

Related posts

Bigg boss 19: प्रणित मोरे ने तोड़ा अभिषेक बजाज का सपना, बताया क्यों अशनूर कौर को किया सेफ

oasisadmin

Miss Universe 2025: 130 देशों को पछाड़ कर मैक्सिको की फ़ातिमा बॉश बनीं विनर, सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज

oasisadmin

लड़खड़ाकर गिरे 83 साल के जितेंद्र, आई गंभीर चोट? तुषार कपूर ने दी हेल्थ अपडेट

oasisadmin

Leave a Comment