Oasis News
लेटेस्ट न्यूज

रोहिणी आचार्य ने पिता के परिवार से तोड़ा नाता, बीजेपी ने लालू-राबड़ी से की ये अपील

Bihar Election Result 2025 में NDA की प्रचंड जीत के बाद बिहार में नई सरकार बनाने को लेकर हलचल तेज हो गई है। बिहार के CM नीतीश कुमार ही होंगे या किसी और के नाम पर मुहर लगेगी? इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है और नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं। दूसरी तरफ राजद में सिर फुटौवल जारी है और लालू परिवार में भी फूट हो गई है। रोहिणी ने दावा किया कि उन्हें चप्पल से पीटा गया, गालियां दी गईं और घर से निकाल दिया गया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव और रमीज पर हार की जिम्मेदारी से बचने का आरोप लगाया। यह विवाद शनिवार रात को तब भड़का जब रोहिणी ने पटना के लालू-राबड़ी आवास से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।

बिहार चुनाव 2025 में RJD को महागठबंधन के साथ मिलकर भी केवल 35 सीटें मिलीं, जबकि NDA ने 202 सीटों पर कब्जा जमाया। इस हार के बाद पार्टी में रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं। रोहिणी आचार्य, जो किडनी डोनेशन के लिए पहले चर्चा में रहीं, ने हार की जिम्मेदारी से बचने वालों पर निशाना साधा।

 

उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखी, जिसमें पार्टी और परिवार से दूरी का ऐलान किया। रोहिणी ने लिखा कि हार के लिए जिम्मेदार लोग पर्दे के पीछे फैसले लेते रहे और सारी गलती तेजस्वी यादव पर डाल दी।

 

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि अगर संजय और रमीज के बारे में बोलें तो गालियां दी जाती हैं, घर से निकाल दिया जाता है और चप्पल उठाकर मारा जाता है।

पार्टी के प्रवक्ता ने कहा, यह पारिवारिक मामला है, जिस पर टिप्पणी करना उचित नहीं, लेकिन जानकारों का मानना है कि यह विवाद लंबा चल सकता है।

Related posts

बरेली हिंसा के बाद मुसलमानों पर भड़क गया हिंदू युवक देखिए क्या बोला

oasisadmin

DDA का भ्रष्टाचार आया सामने अब बिल्डिंग पर चलेगा DDA का ही बुलडोजर खतरे में सरकार

oasisadmin

Discussing the Gaza Crises and its implications

oasisadmin

Leave a Comment