Oasis News
इंटरनेशनल

यूक्रेन पर रूस का कहर, 135 ड्रोन और 3 मिसाइलों से मचाई तबाही, 9 की मौत और 53 लोग घायल

मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चौथे साल में पहुंच चुका है. पुतिन ने यूक्रेन के हिस्से पर कब्जा भी कर दिया है, जिसमें बड़े-बड़े शहर शामिल हैं. यूक्रेन लगातार चोट झेल रहा है और ट्रंप, पुतिन को शांति समझौते के लिए नहीं मना पा रहे हैं. हाल ही में यूक्रेन ने रूस के हाथों पोक्रोव्स्क शहर गंवा दिया है. इस खराब हालत में भी यूक्रेन ने एक बड़ा दावा कर डाला है. यूक्रेनी सेना का कहना है कि उसने रूस की लाइफ लाइन पर अटैक कर दिया है.

यूक्रेन ने कहां किया अटैक?

अलजजीरा के मुकाबिक यूक्रेनी ने दावा किया है कि उसने रूस द्वारा कीव पर बड़े पैमाने पर, घातक हमले किए जाने के एक दिन बाद जवाबी कार्रवाई की है. इस बार राजधानी मॉस्को के पास एक रूसी तेल रिफाइनरी पर हमला किया गया है. यूक्रेनी सेना ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए इस अटैक के बारे में जानकारी दी है,

 

ठंड में मरेगा दुश्मन’

यूक्रेन ने रूस के रिफाइनरी पर ऐसे वक्त पर अटैक किया है, जब दोनों देश एक दूसरे के ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को टारगेट कर रहे हैं. सर्दियां करीब हैं ऐसे में दोनों अपने-अपने दुश्मन को ठिठुरता देखना चाहते हैं.

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप अगले साल आएंगे भारत! व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान, PM मोदी की जमकर तारीफ

oasisadmin

फिलिस्तीन के मासूम बच्चों और महिलाओं की क्या गलती थी क्या बोली भारत की जनता

oasisadmin

असम के सीएम ने दिया बड़ा बयान बोले अगर CAA लागू हुआ….? तो मैं पहला व्यक्ति होऊंगा इस्तीफा देने वाला

oasisadmin

Leave a Comment