न्यूयॉर्क का Ballot Battle…धमकियों के बावजूद क्यों ज़ोहरान ममदानी को हरा नहीं पाए ट्रंप?
Zohran Mamdani Mayor Election Result: न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव का रिजल्ट आ गया. ट्रंप जो नहीं चाहते थे, चुनाव में वही हुआ. भारतीय मूल के जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर बन गए. 34 वर्षीय जोहरान ममदानी ने मंगलवार को न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव में बाजी मार ली. भारतीय मूल के जोहरान ममदानी को न्यूयॉर्क सिटी का मेयर बनने से रोकने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. न्यूयॉर्क में इतिहास रच गया है. ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बन गए हैं. ममदानी की जीत एक तरह से डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी हार है. आखिर कैसे, चलिए जानते हैं.
जोहरान ममदानी की जीत ट्रंप की हार कैसे? न्यूयॉर्क वालों को क्या धमकी मिली थी
भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क के मेयर पद का चुनाव जीता
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जोहरान ममदानी के धुर विरोधी थे. वह नहीं चाहते थे कि ममदानी चुनाव जीते. वह लगातार ममदानी का विरोध कर रहे थे. डोनाल्ड ट्रंप ने तो यहां तक की धमकी दी थी कि वह ममदानी के मेयर बनने पर न्यूयॉर्क की फंडिंग रोक देंगे. उन्होंने तो न्यूयॉर्क के बर्बाद होने की भविष्यवाणी भी कर दी थी. एक तरह से देखा जाए तो ट्रंप ने हर हथकंडा अपनाया. मगर उनकी धमकियों का वोटरों पर कोई असर नहीं हुआ. आखिरकार ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर बन ही गए.
ट्रंप ने क्या धमकी दी थी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव से पहले कहा था कि अगर ‘कम्युनिस्ट’ उम्मीदवार जोहरान ममदानी जीतते हैं तो शहर पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रपति के तौर पर न्यूयॉर्क को सिर्फ जरूरी न्यूनतम फेडरल फंड ही देंगे, क्योंकि कम्युनिस्ट नीतियों से शहर का कोई भविष्य नहीं है.’ डोनाल्ड ट्रंप ने ममदानी को नाकाम नेता बताया था और कहा था कि उनके विचार हजारों सालों से कभी सफल नहीं हुए.
कौन हैं ममदानी
प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर और भारतीय मूल के युगांडा के लेखक महमूद ममदानी के पुत्र जोहरान ममदानी ने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन पार्टी के कर्टिस स्लिवा को हराया है. ममदानी पर अब अमेरिका के सबसे बड़े शहर के कुछ बड़े और महत्वाकांक्षी चुनावी वादों को पूरा करने का दबाव होगा. न्यूयॉर्क के चुनाव बोर्ड के अनुसार, इस चुनाव में 50 से अधिक वर्षों में मेयर पद के लिए सबसे अधिक मतदान हुआ, जिसमें 20 लाख से अधिक न्यूयॉर्क वासियों ने मतदान किया. ममदानी का प्रचार अभियान मंहगाई पर लगाम लगाने पर केंद्रित था और उनके करिश्मे ने कुओमो की राजनीतिक वापसी की कोशिशों पर पानी फेर दिया.
रिपोर्ट /गोविंद सोनी /ओएसिस न्यूज

