Oasis News
चर्चा आज की

31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल 150th Birthday पर पीएम मोदी ने राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने के लिए याद किया,

Bihar Election| अमित शाह के बयान के बाद गुजरात पर लगा दांव

बिहार में बदलाव होगा या फिर एनडीए की सरकार बरकरार रहेगी। इसका फैसला 14 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजों में होगा लेकिन खांटी हिंदी बेल्ट में दूसरे सबसे बड़े राज्य बिहार के चुनावों में गुजरात का जिक्र खूब हो रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और महागठबंधन से सीएम कैंडिडेट तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार में गुजरात का खूब जिक्र कर रहे हैं। तेजस्वी यादव पूछ रहे हैं कि बिहार को गुजरात के लोग चलाएंगे या फिर बिहार के लोग। ऐसा बोलकर स्थानीय अस्मिता को जोड़ने वाला लोकल कार्ड खेल रहे हैं। इस सब के बीच प्रशांत किशाेर ने अपने कार्यक्रमों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान को पकड़ लिया है, जिसमें उन्होंने यह कह दिया था कि बड़ी इंडस्ट्री के लिए बिहार में जमीन की कमी है, हालांकि अमित शाह ने साफ कहा कि प्रशांत किशोर बिहार में कोई फैक्टर नहीं हैं। पश्चिम बंगाल के सियासी रण से पहले बिहार विधानसभा चुनावों को बीजेपी के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

बिहार चुनाव में ‘गुजरात फैक्टर’
गुजरात में सबसे सफल प्रदेश अध्यक्ष माने गए सी आर पाटिल जहां सह प्रभारी के तौर पर वहां डेरा डाले हुए हैं तो वहीं चुनाव प्रचार में गुजरात बीजेपी नेताओं के साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी प्रचार के लिए वहां जा चुके हैं। इस सब के अलावा राजनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे बिहार विधानसभा चुनावों में बीजेपी लगभग गुजरात की तर्ज पर ही कारपेट बॉम्बिंग की है। यह टर्म सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन गुजरात में यह प्रयोग सफल रहा। बीजेपी चुनाव प्रचार में बेहतर प्रबंधन के नेताओं और स्टार प्रचारकों की बड़ी फौज उतारती है। ऐसा करने से विपक्ष के सामने समस्या खड़ी होती है कि एक साथ हो रहे हमले से कैसे निपटे? बिहार चुनावों में एक और जो सबसे अहम बात है। वह यह है कि बिहार बीजेपी की कमान भी एक तरह से भीखूभाई दलसानिया के हाथों में हैं। वह बिहार बीजेपी के राज्य संगठन महामंत्री हैं। ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। वह पीएम मोदी और अमित शाह के बेहद विश्वस्त लोगों में शामिल हैं।

गुजरात में क्या चल रहा है?
बिहार विधानसभा चुनावों में जहां गुजरात का खूब जिक्र हो रहा है तो वहीं बीजेपी के अपने अभेद्य गढ़ गुजरात में सियासत खूब गर्म है। दिवाली से ठीक पहले सभी 16 मंत्रियों की इस्तीफे फिर अब तक सबसे बड़े मंत्रिमंडल के गठन के बाद सरकार एक साथ कई मोर्चे पर फंसी दिख रही है। किसानों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी की है। यही वजह है कि जब 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को जहां पीएम मोदी केवडिया में नमन किया। उन्होंने राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने के लिए याद किया, तो वहीं 270 किलोमीटर दूर सुरेंद्रनगर जिले के सुदमडा गांव में आप ने किसान महापंचायत की। इसमें लौह पुरुष के बारडोली सत्याग्रह का जिक्र करके उनके किसानों के लिए संघर्षों की चर्चा हुई।

Related posts

IPS सुसाइड केस में हुआ बड़ा खुलासा यूपीएससी रैंक लड़का क्या बोला देखिए

oasisadmin

Exclusive interview with His Excellency Abdallah M. Abu Shawesh State of Palestine to India

oasisadmin

मोकामा कांड पर तेजस्वी ने चुनाव आयोग को घेरा

oasisadmin

Leave a Comment